पर्यटक वाहनों की माॅडल कंडीशन अवधि बढवाने के लिए विधायक को दिया ज्ञापन

पर्यटक वाहनों की माॅडल कंडीशन अवधि बढवाने के लिए विधायक को दिया ज्ञापन
सवाई माधोपुर 27 मार्च। रणथंभौर नेशनल पार्क में पर्यटकों को भ्रमण करवाने के काम आने वाले जिप्सी-कैंटरों की मॉडल कंडीशन की समयावधि बढवाने की मांग को लेकर शनिवार को रणथंभौर जिप्सी व कैंटर यूनियन के पदाधिकारियों का प्रतिनिधिमंडल विधायक दानिश अबरार से मिला। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल में शामिल वाहन मालिक व चालकों ने विधायक दानिश को ज्ञापन सौंपकर वाहनों की मॉडल कंडीशन की समयावधि बढवाने की मांग रखी।
वाहन मालिकों ने बताया कि रणथंभौर नेशनल पार्क में जिप्सी व कैंटरों से पर्यटकों को भ्रमण करवाने से स्थानीय कई बेरोजगार वाहन चालकों को रोजगार मिला हुआ है। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा जिप्सी व कैंटर की मॉडल कंडीशन की शर्त के चलते हर पांच साल में जिप्सी कैंटर को पार्क में संचालन से बाहर कर दिया जाता है। इससे वाहन मालिकों को हर पांच वर्ष में नए वाहन खरीदने पडते है। ऐसे में पुराने वाहनों की किस्तें भी नहीं चुका पाते, इससे पहले ही उनके वाहन पार्क में संचालन से बाहर कर दिए जाते है। इससे उन्हें काफी आर्थिक नुकसान उठाना पडता है। मॉडल कंडीशन से बाहर होने के कारण जिप्सी व कैंटर घरों के सामने अनुपयोगी खडे रहते है। जिप्सी कैंटर वाहन मालिकों की परेशानी को देखते हुए विधायक दानिश ने शीघ्र ही उनकी समस्या के निस्तारण के लिए सकारात्मक हल निकालने का आश्वासन दिया।