चोरों ने लोको पायलट के सुने रेल मकान को बनाया निशाना-गंगापुर सिटी

चोरों ने लोको पायलट के सुने रेल मकान को बनाया निशाना

चोरों ने लाखों रुपए के सोने के जेबरात सहित 20 हजार रुपए की नकदी चुराकर ले गए, पीडि़त परिवार होली पर में अपने घर गया था
 गंगापुर सिटी
शहर में चोरी की बारदात बढ़ रही है। लेकिन पुलिस इससे रोकने में नाकाम साबित हो रही है। रेलवे लोको कॉलोनी में एक रेल आवास में सोमवार रात को चोरों ने एक सूने रेल रेल आवास 444 एलबी को निशाना बनाते हुए हजारों रुपए के सोने की चेन व अंगुठी सहित 20 हजार रुपए की नकदी चुराकर ले गए।सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। और मौका मुआयना कर चोरी का मामला दर्ज किया है।पीडि़त रेलवे ड्राइवर अशोक कुमार मीणा ने बताया कि रेल आवास पूरी तरह लॉक लगाकर गांव गया हुआ था। उनकी पत्नी होली के एक दिन पहले अपने गांव होली मनाने के लिए चली गई थी। उन्होंने बताया कि उनका एक मित्र उनके आवास के पास से गुजर रहा था। तो उसने ड्राइवर अशोक को होली की बधाई देते हुए चले तो उसने देखा कि उसके रेल आवास का ताला टूटा हुआ पड़ा हुआ था। बाद में उसने अशोक को फोन कर उसके आवास में चोरी होने की सूचना दी। बाद में अशोक के घर आने पर देखा कि तो गोदरेज अलमारी का ताला टूटा हुआ था सामान बिखरा पड़ा हुआ था।अंदर जाकर देखा नगद 20 हजार रुपए की नकदी एवं एक सोने की अंगूठी एवं एक सोने की चैन चोर चुराकर ले गए। पीडि़त लोको पायलट ने बताया कि रेल आवास में चोरी हो जाने के बाद उसने कोतवाली थाना पुलिस को चोरी होने की सूचना दी। बाद में पुलिस ने मौका मुआयन किया गया है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।