कल से लोकल के रूप में चलेगी बयाना-जयपुर

कल से लोकल के रूप में चलेगी बयाना-जयपुर

गंगापुर सिटी से जयपुर का किराया 90 रुपए की जगह अब 75 रुपए देने होंगे-गंगापुर सिटी
जयपुर-बयाना पैसेंजर ट्रेन एक अप्रैल से लोकल के रूप में चलेगी। लोकल के रूप में चलने के कारण यात्रियों को इस ट्रेन में आरक्षण की जरूरत नहीं रहेगी। यात्री इस ट्रेन में सामान्य टिकट पर यात्रा कर सकेंगे। इसके लिए जनरल टिकट खिड़कियों को भी खोला जाएगा।
कोटा मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक एकेपाल ने बताया कि जयपुर रेल मंडल से आदेश मिल चुके है। और अब एक अप्रैल से सामान्य टिकट मिलेगा। अभी जयपुर -बयाना ट्रेन को स्पेशल ट्रेन के रूप में चलाया जा रहा है। जबकि इस ट्रेन का गंगापुर सिटी से जयपुर तक का किराया 90 रुपए है। लेकिन एक अप्रेल से गंगापुर सिटी से जयपुर तक इस ट्रेन का किराया 75 रुपए लगेगा। 15 रुपए सिटिंग चार्ज लगता था। उसे हटा दिया गया है। इससे आदेश से ग्रामीणों को रेल यात्रा का लाभ मिल सकेगा। साथ ही रेलवे को राजस्व का फायदा मिलेगा।उल्लेखनीय है कि कोरोना काल को देखते हुए एक साल से पैसेंजर ट्रेने पटरी पर नहीं आ रही है। इसके चलते पैसेंजर ट्रेनों के संचालन नहीं होने से सैकड़ों लोगों परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मात्र एक जयपुर बयाना पैसेंजर ट्रेन चलाई जा रही है। वह भी दुगुने दाम पर जिससे हजारों लोगों का आवागमन प्रभावित हो रहा है। जहां से 10 रुपए में गंगापुर सिटी से हिण्डौन व गंगापुर सिटी से सवाई माधोपुर जा सकते थे। अब उन्हें स्पेशल ट्रेन चलाने की वजह से 50 रुपए से लेंकर 70 रुपए देनेको मजबूर होना पड़ रहा है। लेकिन यात्रियों की मांग पर रेलवे ने स ट्रेन का सिटिंग चार्ज हटाने से यात्रियों को काफी राहत मिल सकेगी।