मादक पदार्थ की तस्करी में लिप्त तीन अपराधियों को किया गिरफ्तार-गंगापुर सिटी

मादक पदार्थ की तस्करी में लिप्त तीन अपराधियों को किया गिरफ्तार-गंगापुर सिटी

मादक पदार्थो की तस्करी एवं अवैध खरीद फरोख्त करने वाले अपराधियों को चिहिन्त कर उनके खिलाफ कार्रवाही के लिए विशेष अभियासन चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत गंगापुर सिटी पुलिस द्वारा कार्रवाही करते हुए तीन मादक पदार्थ तस्करों को ताजपुर रोड से नाकाबंदी के दौरान उन्हें गिरफ्तार किया गया है। साथ ही उनके कब्जे से 43 ग्राम स्मैक , दोक मोटर साइकिल जप्त करने में सफलता हासिल की है।विशेष टीम का गठन पुलिस उपाधीक्षक कालूराम मीना ने बताया कि मादक पदार्थ के अवैध परिवहनन ,तस्करी, अवैध खरीद फरोख्त करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा व पुलिस उपाधीक्षक कालूराम मीना के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया जा कर इन अपराधियों पर निकटतम निगरानी रखी जा कर इनके आने के रास्तों पर आकस्मिक नाकाबन्दी की जाती है।अपराधियों की गिरफ्तारी
पुलिस उपाधीक्षक कारलूराम मीना ने बताया कि 29 मार्च 2021 को की रात्रि को थानागंगापुर सि<स्रद्ब1>टी पुलिस द्वारा थाना प्रभारी धनराज मीना&ठ्ठड्ढह्यश्च; के नेतृत्व में ताजपुर रोड पर आकस्मिक नाकाबन्दीकी जा रही थी। इस दौराने नाकाबन्दी दो मोटर साइकिल आती हुई नजर आई। पुलिस की नाकाबन्दी को देखकर दोनो मोंटर साइकिल को वापिस घुमाकर भगाने का प्रयास किया। पुलिस जाप्ते द्वारा त्वरित कार्रवाई कर घेराबन्दी कर मुनीम पुत्र रामफल मीना निवासी नयागांव (पीलोदा) से 14.6 ग्राम स्मैक एक मोटर साइकिल जबकि विनोद नाई पुत्र मीस्त्री लाल निवासी नयागावं पीलोदा से 14.4 ग्राम स्मैक व एक मोटर साइकिल व तीसरा आरोपित भरत लाल मीना पुत्र रामसहाय मीना निवासी नयागांव थाना पीलोदा से 14.5 ग्राम स्मैक बरामद कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है। टीम में शामिल कोतवाली थाना प्रभारी धनराज मीना, पुष्पेन्द्र सिंह हैड कानि विश्वनाथ प्रताप,कैलाश, ऋषिकेश, सुरेश चंद ,रणधीर सिंह आदि शामिल थे।पुलिस उपाधीक्षक कालूराम मीना ने बताया कि अपराधी कहां से स्मैक से खरीद कर लाएहै। तथा किन लोगों के लिए काम करते है। आदि के बारे में अनुसंधान की जा रही है। उल्लेखनीय है कि जिला पुलिस द्वारा नशे के कोरोबारियों के खिलाफ की जा रही है।