रेल कर्मचारी अब 30 अप्रैल तक मैनुअल फ्री यात्रा पास और पीटीओ ले सकेंगे

रेलकर्मी अब 30 तक ले सकेंगे मैनुअल पास कर्मचारियों द्वारा लगातार इस व्यवस्था में सुधार की मांग की-गंगापुर सिटी

रेल कर्मचारी अब 30 अप्रैल तक मैनुअल फ्री यात्रा पास और पीटीओ ले सकेंगे। रेलवे बोर्ड द्वारा मंगलवार को इसके आदेश जारी किए गए हैं। रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेश आदेश में कहा है कि देश भर के लाखों रेल कर्मियों को मैनुअल पास और पीटीओ की सुविधा 30 अप्रैल तक जारी रहेगी। इससे पहले यह सुविधा 31 मार्च तक के लिए थी।
उल्लेखनीय है कि संसाधन प्रबंधन सिस्टम ( एचआरएमएस) द्वारा ऑनलाइन पास और पीटीओ लेने में कर्मचारियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा परेशानी कर्मचारी को ब्रेक जर्नी के पास और पीटीओ लेने में हो रही है। कर्मचारियों को ब्रेक जर्नी के पास और पीटीओ ऑनलाइन नहीं मिल रहे हैं।इससे कर्मचारियों को या तो अपनी यात्रा रद्द करनी पड़ रही है या 2 पास और पीटीओ खराब करने पड़ रहा हैं। कई बार ओटीपी नहीं आने के कारण भी कर्मचारियों के समय पर आरक्षण नहीं हो रहे हैं। कर्मचारियों द्वारा लगातार इस व्यवस्था में सुधार की मांग की जा रही है।