वृद्धजनों ने बढ़ चढ़कर लगवाई कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज

वृद्धजनों ने बढ़ चढ़कर लगवाई कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज
सवाई माधोपुर 1 अप्रैल। हैल्थ वैलनेस सेन्टर शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बजरिया सवाई माधोपुर पर गुरूवार को कोविड-19 का द्विŸाीय टीका एडवोकेट कुंजबिहारी अग्रवाल अध्यक्ष विजेष्वर ट्रस्ट व वैध नाथूलाल शर्मा अध्यक्ष जिला गौŸामाश्रम ट्रस्ट को कोविड वैक्सीन लगाकर कार्यक्रम की शुरूआत की। कोविड को हराने के लिए जिले मे वृद्धजनों मे काफी उत्साह रहा। शहरी प्राथमिक केन्द्र बजरिया पर 45 वर्ष से अधिक आयु वाले व हेल्थ केयर वर्कर फ्रन्ट लाईन वर्कर आदि को टीका लगाया गया।
चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डाॅ0 संदीप शर्मा ने बताया कि शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बजरिया मे वृद्धजनों के लिए द्विŸाीय खुराक कोविड-19 टीकाकरण शुरू किया गया। उन्होने बताया की अपने स्तर पर प्रचार प्रसार कर लोगों को वेक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया गया। इस अस्पताल में गुरूवार को टीका लगवाने के लिए कई लोग पहुचे जिसमे काफी संख्या मे महिलाएं भी थी। लाभार्थीयों से बातचीत कर अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में फीडबेक लिया उन्होने टीका लगने के बाद भी कोविड गाइड लाइन की पालना करने की अपील की।
इस अवसर पर शहरी कार्यक्रम प्रबन्धक विनोद शर्मा, वैक्सीनेटर चन्दा रानी व संगीता, ज्योति मीना व मनोज मेहरा वैरिफायर आदि कोविड-19 टीकाकरण सेषन मे उपस्थित रहे।