गंगापुर सिटी उपखंड में 5 सहित जिले में 19 नए कोरोना पॉजिटिव

दोगुनी रफ्तार से बढ़ रहा कोरोना,जिले में आज 19 नए मरीज आए अब दो दिन में संख्या बढ़कर 35 पहुंची

हमारी लापरवाही के कारण कोरोना एक्टिव मोड में आ चुका है। पिछले दो दिन में संक्रमण दोगुनी रफ्तार से फैल रहा है। शनिवार को गंगापुर सिटी उपखंड में 5 सहित जिले में 19 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए है। जबकि दो दिन में इनकी संख्या बढ़कर 35 पहुंच चुकी है।
सामान्य चिकित्सालय के ब्लड बैक प्रभारी डॉ. बिजेन्द्र कुमार गुप्ता ने बताया कि जांच रिपोर्ट जयपुर से आई जिसमें बामनवास में 3, खडार दो, सवाई माधोपुर 8 व एक वजीरपुर में कोरोना पॉजिटिव आने से लोगों में हडकम्प सा मच गया है। उन्होंने बताया कि महूकला में एक 28 वर्षीय युवक,कांकर रेती (गंगापुर) एक 17 वर्षीय युवती,गुर्जर बडौदा निवासी एक 16 वर्षीय युवती व एक 15 वर्षीय युवती व एक 16 वर्षीय इसी प्रकार सैमरपुरा (वजीरपुर) निवासी एक 17 वर्षीय युवती युवती कोरोना पॉजिटिव आई है।
इसी प्रकार खण्डार निवासी एक 35 वर्षीय महिला व एक 30 वर्षीय महिलाभी कोरोना पॉजिटिव आई है। इसी प्रकार झारया (बामनवास) निवासी एक 60 वर्षीय वृद्ध सुखवास निवासी एक 18 वर्षीय युवक बामनवास निवासी एक 17 वर्षीय युवती, सवाई माधोपुर निवासी एक 50 वर्षीय अधेड़, बामनवास निवासी एक 16 वर्षीय युवक,एक 42 वर्षीय अधेंड़, एक 26 वर्षीय युवक, एक 53 वर्षीय महिला, एक 44 वर्षीय महिला, एक 58 वर्षीय महिला व सवाई माधोपुर निवासी एक 27 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव आया है।
बिना मास्क की लगती,अब कोरोना :
सरकार व पुलिस प्रशासन की समझाइश की अनदेखी कर बिनार मास्क बाजारों में लोग घूमने की जो गलती कर रहे है। इससें कोरोना का खतरा बढ़ रहा है। हालात यह हक्े कोरोना धीरे-धीरे बढ़ रहा है। लेकिन लोग अभी भी जिस तरह लापरवाही पर लापरवाही बरत रहे है। उसे देखते हुए वह दिन दूर नहीं जब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या इससे कहीं अधिक बढ़ सकती है।
टीका लगवाने के बाद भी मास्क अवश्य लगाए :
सामान्य चिकित्सालय के ब्लड बैक प्रभारी डॉ. बिजेन्द्र कुमार व कोरोना वार्ड प्रभारीडॉ.मोहम्मद अकरम खांन ने शहर वासियों से अपील की है कि 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी लाभार्थियों को टीकाकरण किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि टीका पूरी तरह सुरक्षित है। वर्तमान में कोविड-19 का संक्रमण बढ़ रहा है, ऐसे में सावधानी रखने, मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग रखने के साथ टीकाकरण ही सुरक्षा का उपाय है।