मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए नगर परिषद द्वारा डीडीटी छिड़काव फॉकिंग कराई जावे-गंगापुर सिटी

मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए नगर परिषद क्षेत्र की प्रत्येक वार्ड में कॉलोनी में डीडीटी छिड़काव फॉकिंग कराई जावे। गंदी नालियों की सफाई नहीं होने से तेजी से पनप रहे मच्छर फेल रहा है वायरल गंगापुर सिटी मौसम परिवर्तन होने के साथ ही शहर में मौसमी बीमारियों का प्रकोप दिनों दिन बढ़ रहा है शहर में प्रत्येक वार्ड. कॉलोनियों. में मुख्य मार्ग की गंदे पानी की नालियां कचरे में मलबे से ओवरफ्लो हो रही है गंदे नालों नालियों का कचरा एवं गंदा पानी आम रास्तों और सड़कों पर फैलता है गंदगी और बदबू के साथ मच्छरों की भरमार है जिसके चलते वायरल का संक्रमण क्षेत्र में तेजी से फैल रहा है इसके साथ ही नगर परिषद क्षेत्र में आम रास्तों पर सीवर व अमृत जल योजना का कार्य प्रगति पर है पुरानी अनाज मंडी में तो जलदाय विभाग की कई महीनों से पाइप लाइन कई जगह से लीकेज होने के कारण पीने का पानी मुख्य रास्तों पर बहता है और कीचड़ में गंदगी को बढ़ावा देता है लेकिन जलदाय विभाग का उस पर कोई ध्यान नहीं है सीवर लाइन एवं अमृत जल योजना के ठेकेदारों द्वारा शहर की अधिकांश सड़कों को खोदकर संबंधित ठेकेदारों में पैच वर्क तक नहीं किए हैं और कई मुख्य मार्गों की सड़कों को यथा स्थिति में छोड़ दिया है जहां भी पाइपलाइन डाली गई है वहां पर निर्माण सामग्री डालने के बाद बहुत सी रोटी गिट्टी तों मुख्य मार्गों की नालियों में भर चुकी है लेकिन ना तो ठेकेदार ने इन नालियों की सफाई कराई और ना ही नगर परिषद में इस पर कोई ध्यान दिया है जिसके चलते जिसके चलते नालियां ओवरफ्लो हो जाती है देवी स्टोर चौराहे से नेहरू पार्क एवं खरी बाजार मुख्य मार्ग हुए गड्ढों से पैच वर्क नहीं होने से वाहनों को राहगीरों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है साथ दिन भर धूल डस्ट उड़ती रहती है और आम जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है अखिल भारतीय राजीव गांधी विचार मंच जिला अध्यक्ष एवं समाजसेवी वेद प्रकाश मंगल नगर परिषद बोर्ड व प्रशासन से क्षेत्र में तेजी से फैल रहा वायरल व मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए गंदे पानी की निकासी नालियों की सफाई के साथ क्षेत्र की प्रत्येक वार्ड वह कॉलोनी में डीडीटी का छिड़काव फॉकिंग कराने की मांग की है