पक्षियों को पानी पीने के लिए बांधे परिंडे गंगापुर सिटी

पक्षियों को पानी पीने के लिए बांधे परिंडे गंगापुर सिटी

गर्मी के मौसम की शुरुआत हो चुकी है अप्रैल चैत्र माह के महीने में तापमान बहुत बढ़ गया है कड़ाके की धूप एवं गर्मी ने दस्तक दे दी है तापमान भी दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है आम जन की दिनचर्या बदल गई है कूलर पंखे चालू हो गए हैं फ्रिज एवं मटकी का ठंडा पानी पीना शुरुआत हो चुकी है लेकिन असंख्य लाखों-करोड़ों बेजुबान जीव एवं पक्षियों को पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है उनकी सेवा करना एवं शुद्ध पेयजल ठंडा उपलब्ध करवाना भी हम सब की नैतिक जिम्मेदारी बनता है,
सोमवार को गंगापुर शहर में रीको इंडस्ट्रीज एरिया से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया के आव्हान पर भाजयुमो कार्यकर्ता एवं सर्व समाज के युवाओं ने गर्मी के मौसम को देखते हुए बेजुबान पक्षियों एवं जीवो के लिए परिंडे बांधने के महा अभियान की शुरुआत की विभिन्न किस्म के छायादार एवं फलदार पेड़ पौधों के नीचे मिट्टी के परिंडे लोहे के जाल में मजबूती के साथ बांधे गए उन में पानी डालकर के महा अभियान का शुभारंभ किया कुछ ही देर पश्चात सैकड़ों की संख्या में पानी के परिंडे पर पक्षी पहुंच गए और उन्होंने अपनी प्यास बुझाई एवं उनकी मनमोहक चचाहट सुनाई दी,
युवा भाजपा नेता दर्शन सिंह गुर्जर ने कहा कि गर्मी के मौसम में बेजुबान जीव एवं पक्षियों की सेवा सबसे बड़ा पुण्य एवं धर्म का कार्य है परिंडे लगाओ पक्षी बचाओ अभियान की शुरुआत की गई है गंगापुर शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र की आमजन से भी अपील है कि अपने घर एवं आसपास परिंडे लगाए एवं नियमित रूप से दाना एवं पानी डालें जिससे गर्मी के मौसम में किसी बेजुबान की जान नहीं जाए,
अग्रवाल आईटीआई कॉलेज निदेशक सचिन अग्रवाल ने बताया कि सोमवार को विभिन्न सार्वजनिक स्थानों एवं फार्म हाउसो पर 31 परिंडे लगाकर अभियान की शुरुआत की है साथ ही 500 परिंडे भाजयुमो कार्यकर्ता एवं मित्र मंडल की ओर से गंगापुर से शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र में बांधे जाएंगे साथ ही कार्यकर्ताओं को नियमित रूप से दाना एवं पानी डालने की भी जिम्मेदारी सौंपी गई है जिससे कि बेजुबान जीवो को दाना एवं पानी प्रतिदिन मिल सके,
विभिन्न सार्वजनिक स्थानों एवं फार्म हाउस पर भाजयुमो कार्यकर्ताओं की ओर से परिंडे बांधने के कार्य की लोगों ने सराहना की और इसे अनूठी पहल बताते हुए आमजन को भी प्रेरणा लेते हुए इस अभियान में भागीदार बनने की अपील की..
इस दौरान युवा भाजपा नेता दर्शन सिंह गुर्जर, सचिन अग्रवाल, सनी गुप्ता, दीपक सोनी ,सहदेव धाकड़, शिवचरण गुर्जर, रितु अग्रवाल, मोनू शर्मा ,अशोक गुप्ता, रवि मीणा, विकास मीणा, महेश माली, रोहित बेरवा, सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे..