गरीब गाड़िया लोहार की बेटी की शादी में सहयोगी बना पूरा गांव-मलारना चौड़

गरीब गाड़िया लोहार की बेटी की शादी में सहयोगी बना पूरा गांव

मलारना चौड़

मलारना डूंगर उपखंड की गग्राम पंचायत कुण्डली नदी में गाड़िया लुहार बद्री की बेटी सन्तोष के विवाह के अवसर पर ग्राम वासियों द्वारा आर्थिक सहायता के लिए कन्यादान मिशन चला कर सम्पूर्ण ग्रामवासियों व सोशल मीडिया के द्वारा लगभग 33000 रुपये का कन्यादान किया गया, जिसमें घरेलू सामान सहित नकदी भेंट की गई, इससे गरीब परिवार को काफी सहारा मिला, व लड़की के माता पिता के साथ लोहार समाज के एकत्रित लोगो ने भी आर्थिक सहायता के लिए सभी ग्राम वासियों का आभार प्रकट किया एवं प्रसन्नता व्यक्त की । सरपंच श्री मीठालाल मीना व सोशल मीडिया पर एक्टिव मनोज मीना ने मदद के लिए मुहिम चलाई जिसमे गाँव के नॉकरी पैसा वर्ग से जुड़े लोगों के साथ सोशल मीडिया के दोस्तों ने भी भरपूर सहयोग किया, इसके लिए सम्पूर्ण ग्रामवासियों ने इनकी काफी प्रशंसा की, मनोज मीना काफी दिनों से सोशल मीडिया से जुड़े है वह इस प्रकार की मदद में हिस्सा लेते लोगो को देखते रहते है उसी को देखते हुए यह मुहिम शुरू की गई जिससे परिवार को काफी मदद मिली,मीना समाज के IRS अधिकारी देवप्रकाश मीना के नजरिये से प्रभावित होकर यह मुहिम शुरू की गई जो काफी मददगार साबित हुई।।