गर्मी में बढ़ रहे पथरी के रोगी-गंगापुर सिटी

गर्मी में बढ़ रहे पथरी के रोगी

चिकित्सकों की सलाह: अधिक पानी का करें सेवन-गंगापुर सिटी
दिनों दिन बढ़ रहा तापमान लोगों के गुर्दों पर भारी पड़ रहा है। यही कारण है कि भीषण गर्मी में तापमान बढ़ने से पथरी रोगियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। अस्पतालों में ऐसे मरीजों को चिकित्सक अधिक पानी पीने की सलाह दे रहे हैं।शहर के राजकीय सामान्य चिकित्सालय में रोजाना 20-25 सोनोग्राफी हो रही है। इनमें से 5-8 लोगों में पथरी की शिकायत मिल रही हंै। वहीं निजी सोनोग्राफी सेंटरों पर भी प्रतिदिन करीब 4-6 पथरी के नए रोगियों की सोनोग्राफी के जरिए पहचान हो रही है। सामान्य चिकित्सालय के चिकित्सको ने बताया कि सर्दियों में पथरी रोगियों की संख्या में कमी आती है लेकिन तापमान बढ़ते ही अप्रैल से पथरी के रोगियों की संख्या बढ़ने लगती है। रखें खास ख्याल पथरी के रोगियों को पालक, बैंगन,अमरूद, भिंडी और टमाटर सहित ऐसी सब्जियों से परहेज करना चाहिए जिनमें बीज प्रचुर मात्रा में पाए जाते हों। इसके अलावा कई ऐसी सावधानियां हंै जिनका खास-ध्यान रखकर इस रोग से बचाव हो सकता है। पानी की कमी खास वजह मनुष्य के शरीर में पानी की मात्रा 75-90 फीसदी होती है। शरीर में पानी की कमी से किडनी में मूत्र के अवसन का धीरे-धीरे क्षरण होने लगता है। शरीर में पानी की कमी के चलते पथरी के रोगियों को दर्द बढ़ जाता है। चिकित्सालय के डॉ. आर.सी. मीणा ने बताया कि पथरी के रोगियों को पालक, बैंगन,अमरूद, भिंडीऔर टमाटर ऐसी सब्जियों से परहेज करने की हिदायत दी है।