खंडार में घरों में घुस रहे भालू

खंडार में घरों में घुस रहे भालू
खण्डार 5 अप्रैल। गत रात्रि करीब रात साढ़े 10 बजे उपखण्ड मुख्यालय स्थित नृसिंह मंदिर कोलाँनी झरने के रास्ते मे स्थित मुरारीलाल मथुरिया के मकान मे भालू घुस आया।
मथुरिया के पुत्र महावीर प्रसाद ने बताया कि रात आवाज व आहट होने पर पड़ौसियो के आवाज लगाने पर उठा तो देखा कि मुख्य दरवाजे पर ताला लग होने पर भी भालू दीवार फाँदकर मकान के अंदर आ गया। रात को परिवार व मोहल्ले के काफी लोग एकत्र हो गये भालू लगभग एक घंटे तक मकान मे इधर उधर टहलता रहा। जैसे तैसे करके पडौसियो के सहयोग से मैने हिम्मत जुटाकर दूसरे दरवाजे से जाकर दरवाजे का ताला खोला शोरगुल व मोहल्ले की भीड़ से भालू दीवार फाँदकर पडौसी कांतीलाल शर्मा के मकान की गली से जंगल की ओर भाग गया।
इस अवसर पर अडौस पडौस के बृजेश मथुरिया गोविंद मथुरिया अवधेश शर्मा गिर्राज मथुरिया सहित मोहल्ले के कई लोग एकत्र हो गये वन विभाग के गैर जिम्मेदाराना सहयोग के कारण लगभग एक माह से भालू न्यू कालाँनी की तरफ मूमेंट पर है। जिससे काॅलोनी के लोगों में आक्रोश है। इसके साथ ही मोहल्ले के सभी लोग दहशत मे हैं।