45 साल या अधिक आयु है तो तत्काल लगवायें कोविड का टीका

45 साल या अधिक आयु है तो तत्काल लगवायें कोविड का टीका
सवाई माधोपुर 6 अप्रैल। 1 जनवरी, 2022 को 45 साल की आयु पूर्ण करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को अपने आसपास के किसी कोविड-19 टीकाकरण संेटर पर जाकर जल्द से जल्द टीका लगवाना चाहिये।
पीआरओ सुरेष चन्द्र गुप्ता ने मंगलवार को बजरिया अरबन पीएचसी पर कोविड-19 की पहली डोज लगवाने के बाद बताया कि टीकाकरण के बाद वे पूर्ण स्वस्थ हैं। उन्हें गर्व है कि राष्ट्र को कोरोनामुक्त करने के प्रयास में मेरा भी छोटा सा योगदान रहेगा। उन्होंने बताया कि जिले में 64 सेंटरों पर सप्ताह के सातों दिन सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक टीकाकरण किया जा रहा है। जिनमें से 60 केन्द्र सरकारी एवं 4 निजी चिकित्सालयों में है। पात्र व्यक्ति को केवल आधार कार्ड या इसकी प्रतिलिपि संेटर पर ले जानी है। किसी भी स्थान का निवासी किसी भी सेंटर पर जाकर टीका लगवा सकता है।
उल्लेखनीय है कि गत 1 माह से देषभर में कोरोना की नई लहर के बाद जिले में भी कोरोना संक्रमण रोकथाम को लेकर प्रषासन अलर्ट मोड पर है तथा वैक्सीनेषन के प्रति आमजन को प्रेरित करने के लिये व्यापक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं जिसके अच्छे परिणाम सामने आ रहे हैं।