वैक्सीन की कमी के चलते नही हुवा वेक्सिनेशन

वैक्सीन की कमी के चलते नही हुवा वेक्सिनेशन

सवाई माधोपुर 12 अप्रैल 2021

सवाई माधोपुर जिले में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता चला जा रहा है ।वहीं दूसरी ओर चिकित्सा केंद्रों पर कोरोना वैक्सीन के तहत टीकाकरण कार्य किया जा रहा है ।लेकिन सवाई माधोपुर जिले में आज समूचे दिन भर टीकाकरण कार्य नहीं किया जा सका। सवाई माधोपुर जिले में बिल्कुल खत्म हुई वैक्सीन के चलते सवाई माधोपुर जिले के 64 में से 44 केंद्रों पर वैक्सीन बिल्कुल नहीं लगाई जा सकी। इसके अलावा 20 केंद्रों पर कुछ ही वैक्सीन लोगों को लगाई जा सकी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि सवाई माधोपुर जिले को शाम तक 5000 वैक्सीन की डोज़ मिलेगी ।लेकिन सवाई माधोपुर जिले को मिलने वाली यह डोज टीकाकरण के चलते नाकाफी साबित होने के पूर्ण आसार हैं। साथ ही 5000 डोज महज एक दिन में ही सवाई माधोपुर जिले में लगाई जा रही है। ऐसे में कल शाम के उपरांत एक बार फिर से सवाई माधोपुर जिला कोविड-19 लगाने हेतु शुन्य पर नजर आ रहा है।

यह भी पढ़ें :   सोशल मीडिया का कैडेट्स बेहतर तरीके से करें उपयोग

देखें वीडियो 👇👇👇👇