ग्राम पंचायत बूचौलाई व ग्राम पंचायत अमरगढ़ को मिलाने वाले मुख्य रास्ते को खुलवाने के लिए तहसीलदार को दिया ज्ञापन

गंगापुर सिटी

ग्राम पंचायत बूचौलाई व ग्राम पंचायत अमरगढ़ को मिलाने वाले मुख्य रास्ते को खुलवाने के लिए दोनो पंचायत के लोगों ने पूर्व सरपंच बुचौलाई रामचरण गुर्जर के नेत्रत्व आरसी गुर्जर,श्रीराम,दुर्जन,रामलाल,खिलारी व बत्तीलाल ने तहसीलदार ज्ञानचंद जैमन को ज्ञापन देकर रास्ता खुलवाने की माँग रखी।
पूर्व सरपंच रामचरण गुर्जर ने बताया की बुचौलाई से अमरगढ़ चौकी की जाने वाला रास्ता में ग्राम पंचायत बुचौलाई,ढाय,कूनकटाखुर्द,मालियों की चौकी,अमरगढ व आसपास के कही गाँवो की कई वर्षों से चली आ रही महत्वपूर्ण माँगो में से एक है।बूचौलाई पंचायत के सर्व समाज के लोग रास्ता खुलवाने की कई वर्षों से माँग उठाते आ रहे है लेकिन उन्हें पूर्ण रूपेण सफलता नही मिल पाई है।रास्ता खुलने से बुचौलाई पंचायत व उसके आसपास के कई गाँव के लोगों को इसका लाभ मिलेगा।
पूर्व सरपंच ने बताया की ग्राम पंचायत बुचौलाई से अमरगढ़ की दूरी डेढ़ किलोमीटर है लेकिन रास्ता नही होने के कारण उन्हें तीन किलोमीटर का फेर खाके चौकी जाना पड़ता है।अमरगढ़ चौकी पर व उसके आस पास प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र,पशु चिकित्सालय,कई निजी स्कूल संचालित है।ग्राम पंचायत बुचौलाई व उसके आस पास के लोगों को सवाई माधोपुर व गंगापुर सिटी जाने के लिए मैन स्टेंड अमरगढ़ चौकी है,अमरगढ़ चौकी पूर्ण रूपेण मार्केट के रूप में विकसित हो चुका है जहाँ ज़रूरत की हर चीज़ आसानी से मिल जाती है लेकिन रास्ता नही होने के कारण तींन किलोमीटर का फेर खाके आना पड़ता है।बुचौलाई व अमरगढ़ चौकी के बीच में कई किसानो की उपजाऊ सिंचित भूमि है।रास्ता नही होने के कारण किसानो को बुआई,जुताई तथा फसल को लाने व ले जाने में काफ़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता है और हमेशा झगड़ा होने की आशंका बनी रहती है।सन 2003 व 2004 आमजन की माँग पर राजस्व रिकार्ड में एक अभियान के तहत रास्ता काटा गया उक्त रास्ते को कुछ असामाजिक तत्वों ने अतिक्रमण करके एक पगडंडीमें तब्दील कर दिया।जिससे उक्त रास्ता छोटा हो गया है।
तहसीलदार ज्ञानचंद जैमन ने रास्ते की समस्या को गम्भीरता से लेते हुए बुचौलाई पटवारी व अमरगढ़ पटवारी से दूरभाष पर वार्ता की। और जल्द से जल्द रास्ते को खुलवाने के लिए निर्देशित किया।