मास्क नही पहनने तथा गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर काटे 15 चालान

मास्क नही पहनने तथा गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर काटे 15 चालान
सवाई माधोपुर, 12 अप्रेल। कोरोना के संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए मास्क लगाने एवं गाइडलाइन की पालना के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे है। गाइड लाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्ती करते हुए चालान भी काटे जा रहे है।
नगर परिषद आयुक्त रविन्द्र सिंह यादव ने बताया जागरूकता अभियान के तहत सोमवार को शहर के ट्रक यूनियन बाल मन्दिर कॉलोनी, हम्मीर सर्किल, सिविल लाईन, जामा मस्जिद, पुलिस लाईन आदि क्षेत्रों टीम ने कार्रवाई की। मास्क नही पहनने तथा गाइड लाइन का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों पर जुर्माना किया गया। अभियान के तहत टीम के द्वारा कुल 15 चालान कोटे गये जिसमें 3 प्रतिष्ठानों से 15 सौ रूपये का तथा 12 व्यक्तियांे से 12 सौ रूपये का जुर्माना वसूला गय। आमजन से अपील कि गई कि अपनी बारी आने पर वैक्सीन अवश्य लगवावे तथा नियमित मास्क का प्रयोग करे तथा दो गज की दूरी का पालन करें तथा बार-बार साबुन से हाथ धोवें। अभियान के तहत सफाई निरीक्षक शिवराम मीना, जिला प्रबंधक रामेन्द्र कुमार शर्मा, प्रियंका पाठक शहरी आजीविका केन्द्र संस्थान से रजनीश शर्मा, अजय वर्मा, विपिन शर्मा, रेखा महावर एवं दिनेश माली उपस्थित रहे।