बिजली एवं पेयजल आपूर्ति सुव्यवस्थित रखने के निर्देंशः

बिजली एवं पेयजल आपूर्ति सुव्यवस्थित रखने के निर्देंशः- कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने बिजली, पानी, सार्वजनिक निर्माण विभाग सहित अन्य अधिकारियों से भी साप्ताहिक प्रगति की समीक्षा कर निर्देश दिए। उन्होंने गर्मियों में पेयजल आपूर्ति के लिए लोगों को परेशानी नहीं हो, इसकी समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। एसई पीएचईडी से वर्तमान में 10 गांवों में 44 टैंकर फेरो से की जा रही आपूर्ति की समीक्षा की। इसी प्रकार बिजली निगम के अधीक्षण अभियंता से कृषि, घरेलू कनेक्शन तथा ट्रांसफार्मर बदलने के संबंध में जानकारी ली। सडकों की मरम्मत एवं अन्य कार्याे की समीक्षा की गई। जिला शिक्षा अधिकारी को कोविड जागरूकता तथा मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के संबंध में जागरूकता के प्रयास करने के निर्देश दिए। बैठक में एसई पीएचईडी सीताराम मीना, एसई जेवीवीएनएल, डीएफओ, सीडीईओ सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।