कोरोना से बचाव एवं चिकित्साल पर इलेक्ट्रोपैथी की ऑनलाइन बेबी नाज गंगापुर सिटी

कोरोना से बचाव एवं चिकित्साल पर इलेक्ट्रोपैथी की ऑनलाइन बेबी नाज गंगापुर सिटी

इलेक्ट्रोपैथी के नाम से एक बेविनार का आयोजन किया जा रहा है इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र होंगे।कार्यक्रम की अध्यक्षता अर्जुन राम मेघवाल ,केंद्रीय भारी उद्योग राज्य मंत्री एवं संसदीय कार्य मंत्री एवं विशिष्ट अतिथि रामचरण बोहरा लोकसभा सांसद ,जयपुर होंगे।
यह जानकारी जिला सहसचिव डॉ. के.के.वैष्णव दी। जिला सचिव डॉ वी.एन. गुप्ता ने बताया कि इस कार्यक्रम में कई सांसद के साथ हजारो इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सक एवं उनके लाखो परिवारजन, मित्रो सहित अनेको लोग ऑनलाइन कार्यक्रम में जुड़ेंगे। डॉ. सीताराम गर्ग ने बताया कि इस कार्यक्रम में कोरोना काल मे इलेक्ट्रोपैथी द्वारा किये जा रहे कार्यक्रम जैसे लोगो मे जाग्रता , बचाब के उपाय , संक्रमित लोगो का उपचार आदि को लेकर चर्चा की जाएगी तथा राज्यपाल महोदय द्वारा एक कोरोना काल में ठीक किये गए संक्रमित लोग यानी जो पॉजिटिव से नेगेटिव हुए है उनके ऊपर लिखी गयी मय रिपोर्ट किताब का विमोचन भी किया जाएगा।जिसमे जिन लोगो को संक्रमण से बचने के लिए जो इलेक्ट्रोपैथी दवा दी गयी उनका भी विवरण दिया जिससे वो लोग अब तक स्वस्थ है।
इस कार्यक्रम में गंगापुर सिटी से डॉक्टरों सहित करीब सैकड़ो लोग जुड़ेंगे उन्होंने सभी लोगो से अनुरोध है कि इस ऑनलाइन कार्यक्रम में (फेसबुक या यूट्यूब पर इलेक्ट्रोपैथी राजस्थान चैनल पर )ज्यादा से ज्यादा जुड़े जिससे और अधिक जानकारी इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सा पद्धति के बारे में तथा उसकी दवाइयों के बारे में जान सके।की किस कदर इलेक्ट्रोपैथी किस तरह से लाईलाज बीमारियों में भी कारगर है।