कस्बों के बाजार भी रहे बन्द शिवाड़

कस्बों के बाजार भी रहे बन्द
शिवाड़ कोरोना के बढते संक्रमण को लेकर सरकार की ओर से दो दिवसीय कफ्र्यु के चलते रविवार को कस्बे सहित आसपास के छोटे कस्बे के भी बाजार बन्द रहे। अपाताकालीन सेवाऐं सुचारू रही वहीं बाजार सहित क्षेत्रीय सड़को पर दिनभर सन्नाटा छाया रहा।
इस दौरान लोग आवश्यक काम के लिए घरो से बाहर निकले। कस्बे सहित क्षेत्र मंे पुलिस चैकी शिवाड़, चैकी ईसरदा प्रभारी सहित पुलिसकर्मी गश्त करते देखे गये। अनावश्यक एवं बिना मास्क के घूमने वालों के चालान काटे। दिनभर तहसीलदार सुरेश कुमार बैरवा, थानाधिकारी मुख्य मार्गो का दौरा कर हालात का जायजा लेते हुए देखे गये। वही लोगो को घरो मे रहने की अपील कर लाॅकडाउन का पालन करने की सलाह दी।
डाॅ पुरूषोतम बैरवा ने बताया कि अपने क्षेत्र मे आज तक दो लोग कोरोना पाजिटिव आये हैं। रोजाना अस्पताल मे टीकाकरण किया जा रहा है। यहाॅ टीके की कोई कमी नही है। आपातकालीन सेवाओं मे मेडिकल, दुध सब्जियाॅ आदि की दुकाने खुली रही।
भाजपा प्रदेश मंत्री जितेन्द्र गोठवाल ने लोगो से आह्वान किया कि सभी कोरोना गाईड लाईन की पालना करें। आप है तो जहान है और आप से ही हिन्दुस्तान है। मास्क को अपना आवश्यक परिधान समझे। आपस मे दो गज की दुरी बनाएॅ रखे तथा वैक्सीन जरूर लगावें।