बड़ी उदेई गांव में चोर एटीएम को काटकर 8 लाख से अधिक रुपए की राशि को चोर ले गए 

बड़ी उदेई गांव में चोर एटीएम को काटकर 8 लाख से अधिक रुपए की राशि को चोर ले गए

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व पुलिस उपाधीक्षक घटना स्थल पर पहुंच स्थिति का लिया जायजा-गंगापुर सिटी
सदर थाना क्षेत्र के बड़ी उदेई गांव में शनिवार रात को अज्ञात चोर बैक ऑफ बडौदा का गांव में लगा एटीएम को काटकर 8 लाख से अधिक रुपए की राशि को चुराकर ले गए। हालाकि चोर बैक के सीसीटीवी कैमरे में केद हो गए। लेकिन उनकी तस्वीर साफ नहीं आई। सूचना मिलने पर रविवार सुबह पुलिस के अधिकारियों बड़ी उदेई गांव में घटना स्थल पहुंचे। और उन्होंने घटना स्थल का जायजा लिया गया।
जानकारी के अनुसार अज्ञात चोर बैक ऑफ बडौदा का गांव में लगा एटीएम में शनिवार रात 12 बजे घुस गए। बाद में चोरो ने एटीएम मशीन को गैस मशीन से काट दिया। और उसमें से 8 लाख 19 हजार रुपए चोरी करके ले गए। बैक ऑफ बडौदा के मैनेजर राजेन्द्र कुमार मीना ने बताया कि बड़ी उदेई के ग्रामीणों ने उन्हें सुबह सूचना दी कि बैक ऑफ बडौदा का एटीएम टूटा पड़ा हुआ है। बाद में मैनेजर बड़ी उदेई गांव में पहुंचे। और उन्होंने स्थिति का जायजा लेकर सदर थाना पुलिस को सूचना दी।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व पुलिस उपाधीक्षक घटना स्थल पर पहुंच स्थिति का लिया जायजा
सूचना मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा, बामनवास पुलिस उपाधीक्षक तेज कुमार पाठक ,सदर थाना प्रभारी कृष्ण कुमार मीना घटना स्थल पर पहुंचे। और उन्होंने स्थिति का मौका मुआयना करने के बाद वहां लगे सीसीअीवी कैमरे को खंगाला। सदर थाना प्रभारी कृष्ण कुमार मीना ने बताया कि कैमरे खंगालने के बाद सीसीटीवी कैमरे में चोरो केन्द्र हो रहे है लेकिन उनकी तस्वीर साफ दिखाई नहीं दे रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामला दर्ज कर चोरो की तलाश की जा रही है।
चोरी की बारदात से मचा हड़कम
बड़ी उदेई गांव में एटीएम मशीन को काटकर रुपए निकालने की पहली घटना सामने आने के बाद ग्रामीणों में रोष है। वही बड़ी उदेई के सरपंच पति मुक्तदिर अहमद ने पूर्व में सीएलजी की बैठक में व बैक के अधिकारियों से एटीएम में कार्मिक लगाने की मांग की थी। अगर उस समय यदि गार्ड लगा दिया जाता तो आज यह घटना नहीं घट सकती थी। उन्होंने द्वारा से मांग करते हुए एटीएम में सुरक्षा गार्ड लगाने की मांग की है।
देखे विडियो