श्री गुप्तेश्वर सेवा समिति बौंली ने शुरू की “स्मृति वन ” सेवा

श्री गुप्तेश्वर सेवा समिति बौंली ने शुरू की “स्मृति वन ” सेवा !
श्री गुप्तेश्वर सेवा समिति बौंली ने श्रद्धालुओं से आव्हान किया है कि आप अपने जन्मदिन या पुण्य स्मृति में श्री गुप्तेश्वर महादेव मंदिर परिसर में पधारकर संस्थान द्वारा शुरू की गई “स्मृति वन” सेवा का लाभ ले!
अध्यक्ष जय प्रकाश सेन ने बताया कि श्रद्धालु परिसर में आकर अपने जन्मदिन पर या अपने पूर्वजों की स्मृति में वृक्षारोपण कर कई पुण्य कमा सकते हैं ! एक पेड़ लगाकर अपनी याद को अविस्मृत कर सकते हैं !
आपको स्मृति वन में एक पौधा लगाकर को कुछ सहयोग देना है और फिर संस्था रखेगी आपके पौधे का खयाल,और वह भी जिम्मेदारी से !
यह पेड़ आपको नई ऊर्जा देगा, निरंतर प्रगति करने की प्रेरणा देगा, सुख-दुख में एक सा रहने की सीख देगा, परोपकार करने हेतु अग्रसर करेगा, समाज में आपकी पहचान को अक्षुण रखेगा !
अतः आपसे निवेदन है कि श्री गुप्तेश्वर महादेव मंदिर में पधार कर स्मृति वन में अपना एक वृक्ष अवश्य लगाएं !