शिवाड़ क्षेत्र में बढ़ते कोरोना केस ने बढ़ाई चिंता

शिवाड़ क्षेत्र में बढ़ते कोरोना केस ने बढ़ाई चिंता
शिवाड़ 21 अप्रैल। क्षेत्र की ईसरदा ग्राम पंचायत की इस्लामपुरा ढाणी मे 22 लोग कोरोना पाजिटिव केस आये।
डाॅ दीपक कुमार ने बताया कि 50 लोगो के सेम्पल लिए गये थे जिनमे से 22 लोग मंगलवार को कोरोना पोजिटिव आये है। इन्हे घरो मे रह कर कोरोना नियमो की पालना करने हेतु पाबन्द किया गया है तथा तीन चार कर्मचारियो को वहाॅ नियुक्त कर ध्यान रखने की बात कही है। वही मंगलवार को शिवाड चिकित्सालय मे 25 लोगो के सेम्पल लिए है जिनकी रिपोर्ट अभी आना बाकी है।
डाॅ पुरूषोतम बैरवा ने बताया कि शिवाड़ क्षैत्र मे अभी तक दो लोग कोरोना पाजिटिव आये है। हालात समान्य बने हुए है।
कस्बे मे सरकार द्वारा जन अनुशासन पखवाडे के तहत जारी कर्फयु के तीसरे दिन बाजार मे चहल पहल आवाजाही देखी गई। दुकानदार दुकानो के शटर बन्द कर लोगो को सन्दर सामान दे रहे है। वही कुछ दुकानदार घरो पर ले जाकर के सामान देते देखे गये है। कई दुकाने खुली हुई तथा कई लोग अनावश्यक कार्य से बाजार मे घुमते दिखाई दिये।
इस बीच पुलिस चैकी शिवाड़ के सिपाही बाजार मे सादा वर्दी में पहुॅचकर व्यापारियो से जन अनुशासन पखवाड़े मे प्रशासन का सहयोग करने की अपील करते हुए देखे गये। शिवाड़ चैकी प्रभारी रूप सिंह ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर 18 चालान काटे।