विधायक रामकेश मीना ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ पंचायत समिति सभागार में ली मीटिंग ।

Covid-19 को लेकर गंगापुर सिटी के विधायक रामकेश मीना ने पंचायत समिति सभागार में ली मीटिंग ।
विधायक रामकेश मीना ने गंगापुरसिटी विधान सभा मे कोविड से संबंधित स्थिति की समीक्षा की और पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए। विधायक ने कहा कि कोरोना के खिलाफ जंग में मास्क अचूक हथियार है। इसे नियमित रूप से पहनने से कोविड वायरस को फैलने से रोका जा सकता है। सभी से मेरीअपील है कि बिना मास्क पहने कोई घर से बाहर ना निकले और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना अनिवार्य रूप से करें। माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी ने चिरंजीवी योजना की शुरुआत की हैं जो राजस्थान मे वरदान के रूप में साबित होगीआप सबसे निवेदन है कि 30 अप्रैल तक चिरंजीवी योजना का रजिस्ट्रेशन करवाए 1 मई से यह योजना लागू हो जाएगी एवं 5 लाख तक का कैशलेस स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध होगा। इसमें कोविड-19 का इलाज भी शामिल है। यदि 30 अप्रैल तक रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया एवं इसके बाद बीमार हुए तो इलाज का भारी-भरकम खर्च स्वयं ही वहन करना होगा क्योंकि इस योजना में ना आने के कारण बीमा कंपनी आपके इलाज का पेमेंट नहीं करेगी। अत: मेरी विनम्र अपील हैं कि माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा चलाई गई योजना का रजिस्ट्रेशन करवा कर चिरंजीवी योजना एक वरदान के रूप मे साबित होगी ।कोरोना की दूसरी लहर पहले से भी ज्यादा घातक है।मास्क और दूरी, बचाव के लिए है जरूरी।समय की मांग है कि एक बार पुनः सभी नागरिकों सेअपील हैंकि एकजुट होकर उसी संकल्प के साथ सभी सावधानियों और सरकार द्वारा निर्धारित गाइडलाइंस का कड़ाई से पालन करें। हमें यह एहसास है कि थोड़े समय के लिए नागरिकों को कुछ कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है, माननीय मुख्यमंत्री ने कहा हैं कि हमें यह नहीं भूलना है कि ‘जान है तो जहान है’। आगामी दो-तीन हफ्ते हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण होंगे। कुछ समय की सावधानी हमें किसी संभावित पश्चाताप से बचा सकती है एवं थोड़ी सी लापरवाही अपनी एवं अपनों की जान के लिए खतरनाक साबित हो सकती है।