पृथ्वी दिवस पर स्काउट गाइड ने बांधे परिण्डे

पृथ्वी दिवस पर स्काउट गाइड ने बांधे परिण्डे
सवाई माधोपुर 22 अप्रैल। पृथ्वी दिवस के अवसर पर 22 अप्रैल को राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ सवाई माधोपुर के तत्वावधान में रणथम्भौर रोड, विज्ञान नगर में पखेरुओं के लिए परिण्डे बांधे तथा स्थानीय लोगों को नियमित जल भरने की जिम्मेदारी सौंपी।
राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय एवं स्थानीय संघ सवाई माधोपुर की ओर से पृथ्वी दिवस के अवसर पर नारा लेखन, पौधरोपण, पोस्टर प्रतियोगिता, गमलों पर कलर करना, परिंडे बनाओं प्रतियोगिता, पक्षियों के लिये चुग्गा पात्र, घर के आस पास की सफाई, पर्यावरण के माॅडल तैयार करना, वन्य जीवों एवं पृथ्वी के मुखोटे बनाना आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिताओं पर प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को सीओ स्काउट, सीओ गाईड एवं सचिव द्वारा पुरस्कृत भी किया गया।
इस अवसर पर सीओ स्काउट चन्द्र शंकर श्रीवास्तव, सीओ गाईड दिव्या, स्काउट सचिव महेष सेजवाल, स्काउटर विजय मीना, प्रधानाध्यापक रविन्द्र जैन, युवराज बैरवा, संजय शर्मा, शषि भूषण शर्मा सहित स्काउटर गाईडर उपस्थित रहे।