पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों ने निकाला मार्च-सवाई माधोपुर

पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों ने निकाला मार्च

सवाई माधोपुर 02 मई 2021

सवाई माधोपुर में कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए प्रोटोकॉल की पालना को लेकर पुलिस एंव प्रशासन द्वारा लगातार सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे है । इसी कड़ी में आज पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी सहित पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों ने जिला मुख्यालय के बजरिया एवं पुराने शहर के मुख्य बाजारों मे पैदल मार्च निकाला और आमजन से कोरोना गाइडलाइन की पालना करने की अपील की । पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया कि जन अनुशासन पखवाडे के बाद सोमवार से महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाडा घोषित किया गया है। संक्रमण की चेन को तोडने के लिए इसमें कडी पाबंदिया लगाई गई है। कोरोना संक्रमण की चेन तोडने के लिए लोगों का सहयोग आवश्यक है। लोग घर पर रहे, सुरक्षित रहे। अतिआवश्यक हो तभी अनुमत गतिविधि के लिए घर से बाहर निकले। ये पाबंदियां लोगों की जान बचाने के लिए है। कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने तथा संक्रमण की चेन तोडने के लिए आमजन का सहयोग आवश्यक है। उन्होंने गाइड लाइन की पालना करवाने के लिए पुलिस अधिकारियों को भी निर्देश दिए। गाइडलाइन की पालना एवं प्रोटोकॉल तोडने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र दानोदिया, सीईओ जिला परिषद रामस्वरूप चौहान, उपखंड अधिकारी कपिल शर्मा, पुलिस उपाधीक्षक, मानटाउन थानाधिकारी, यातायात निरीक्षक सहित पुलिस के जवानों ने बजरिया, रेलवे स्टेशन, बरवाडा स्टैंड, टोंक रोड होते हुए पैदल मार्च निकाला। इसी प्रकार पुराने शहर में आलनपुर, मंडी रोड, शहर के मुख्य बाजार में भी पैदल मार्च निकाला गया।

यह भी पढ़ें :   Wazirpur : तहसील कार्यालय की सफाई में जुटे कर्मचारी गण