मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर आखातीज पीपल पूर्णिमा सावों पर रोंक लागाने की मांग. अशोक जोरवाल

मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर आखातीज पीपल पूर्णिमा सावों पर रोंक लागाने की मांग. अशोक जोरवाल
बरनाला भाजपा मडंल के मीडिया प्रभारी अशोक जोरवाल ने सोशल मीडिया के माध्यम से उपजिला कलैक्टर बामनवास के जरिये एक पत्र राजस्थान के मुख्यमंत्री को सावों पर रोंक लगाने के लिए भेजा।
अशोक जोरवाल ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजा उसमे बताया है कि कोविड़19 कि दुसरी लहर राजस्थान में शहरों से ज्यादा गांवों में पैर पसरा रहा है जो महामारी का रूपधारण कर रहा है जिसका मुख्य कारण वर्तमान शादीया है राजस्थान सरकार ने शादीयों में वर्तमान में जो छूट दे रखी है जिसे एक माह तक पूर्णतः रोंक लगाने की मांग की गई है पत्र में बताया है कि एक शादी में करीब चार से पांच सौ लोगों इकत्रित होते है जिससे कोरोना गाइड़लाइन का पालन भी गांवों में नही हो पा रहा है अशोक जोरवाल ने पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री को अवगत कराया है कि शादी में जाना लोगों कि एक मजबूरी हो रही है किसी को भात के कपड़े, किसी को रिति रिवाज से कपडे पहुचाने बारात सहित कई कार्यक्रम होते है जिसमें जाना अति आवश्यक है जिससे कोरोना संक्रमति संख्या गांवों में शहरों से अधिक बड़ रही है जिसे नियंत्रण करने के लिए आखातीज, पीपल पूर्णिमा सहित अन्य सावों पर सरकार को रोंक लग जायेगी तो लोगों का आना जाना बंद हो जाएगा अबिल्व से सरकार को सावों पर रोंक लागाने की कोरोना गाइड़लाइन में घोषणा करने की मांग की है भाजपा मडंल के मीडिया प्रभारी अशोक जोरवाल ने पत्र में अवगत कराया है कि वर्तमान स्कूल, कालेज, धार्मिक पट सहित महत्वपूर्ण संस्थानों को बंद कर रखा है तो आगामी सावों आखातीज, पीपल पूर्णिमा सहित अन्य सावों पर करीब एक माह तक सरकार रोंक लगानी चाहिए अशोक जोरवाल ने मुख्यमंत्री को पत्र के माध्यम से अस्वस्त किया है कि कोविड़19प्रथम लहर में जिसे भाजपा कार्यकर्ताओं ने असहनीय राहगीर की सहायता की गई थी अब भी भाजपा कार्यकर्ता दुसरी लहर में भी मदद हर समय तैयार है अशोक जोरवाल ने जो शादी कर रहे उनसे अपील करते हूऐ कहा है कि इस कोरोना महामारी में आप अपनी इच्छा अनुसार शादीयों को निरस्त कर।