इस महामारी में भी हमने वृक्षों की कीमत समझनी चाहिए

पोस्टर के प्रति जागरूक किया कि इस महामारी में भी हमने वृक्षों की कीमत समझनी चाहिए।। आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई गंगापुर सिटी द्रारा पेंटिंग प्रतियोगिता के जरिए कोरोना के प्रति ना केवल आमजन को जागरूक किया बल्कि सभी बच्चे एवं युवाओं को जागरूक किया अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक सीताराम गुर्जर ने बताया कि एबीवीपी की ओर से कोरोना प्रति जागरूकता लाने के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और युवाओं एवं विद्यार्थियों ने खास विस्तार उत्साह दिखाया है पेंटिंग प्रतियोगिता के पांच दिन शेष रहे है 10 तारिक को प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान आने वाले को पुरस्कार वितरण किया जाएगा इस पेंटिंग में लोगों को जागरूक कर संदेश दिया है कि इस महामारी में भी अगर हमने वृक्षों की कीमत नहीं समझी तो हमारी धरती बहुत बड़े संकट में आ सकती है, देखा जा रहा है कि कोरोना से पीड़ित व्यक्तियों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है और इतनी बढ़ गई हैं की ऑक्सीजन की कमी होने के कारण लोगों की जान बचाना भी बहुत मुश्किल हो चुका है! क्योंकि जो पेड़ पोधे हमें मुफ्त में भरपूर ऑक्सीजन देते हैं उनको कुछ स्वार्थी प्रवृत्ति के लोगो द्वारा अपने स्वार्थ हित के लिए लगातार काटा जा रहा है जिसका परिणाम आज देखने को मिल रहा है कि अतिरिक्त पैसा देने के बावजूद भी ऑक्सीजन नहीं मिल पा रही !सरकार द्वारा वृक्षों की कटाई पर पूर्ण रूप से रोक होने के बावजूद भी कुछ स्वार्थी प्रवृत्ति के लोगो द्वारा पेड़ लगाना तो दूर की बात पेड़ों की लगातार कटाई करने से पीछे नहीं हट रहे! जिसका परिणाम आज हमे भुगतना पड़ रहा है और अगर यही स्थिति रही तो हमारी आने वाली पीढ़ी को और भी दुष्परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं