ग्रामीण क्षेत्र की स्वास्थ्य व्यवस्था है, बिल्कुल चरमरा गई है,

पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर ने गंगापुर सिटी ग्रामीण क्षेत्र में विशेषकर वजीरपुर क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर क्षेत्र के युवाओं द्वारा सोशल मीडिया पर की जा रही शिकायतो पर प्रशासन का ध्यान आकर्षित करते हुए स्थानीय प्रशासन जिला कलेक्टर एवं मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि ग्रामीण क्षेत्र की स्वास्थ्य व्यवस्था है, बिल्कुल चरमरा गई है, गांव में खांसी, बुखार के साथ में कोविड 19 का बहुत अधिक जोर है ऐसी स्थिति में यहां पर स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त किया जाए। ग्रामीण क्षेत्र के स्वास्थ्य कर्मियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों को पाबंद किया जावे, कि वह अपने क्षेत्र में रहकर जनता को इस समय संबल देने का काम करें। इसी के साथ पूर्व विधायक में पूर्व मुख्यमंत्री माननीय वसुंधरा जी द्वारा गंगापुर क्षेत्र की समस्याओं को लेकर जो विशेष संज्ञान लिया है, उसके लिए माननीय पूर्व मुख्यमंत्री का धन्यवाद देते हुए प्रशासन से कहा है कि प्रशासन को इसी प्रकार का संवेदनशील होना चाहिए, जिस प्रकार से पूर्व मुख्यमंत्री ने आम जन समस्याओं के लिए विशेष ध्यान आकर्षित किया है, मैं एक बार पुरे प्रशासन से कहना चाहूंगा कि यह समय आपस में मिलकर अपनी व्यवस्थाएं व सुविधाओं को दुरुस्त करने का कार्य करे है, साथ ही पूर्व विधायक ने माननीय मुख्यमंत्री से वजीरपुर ग्रामीण क्षेत्र में अलग से कोविड-19 के लिए विशेष टीम गठित कर ग्रामीणों की समस्या को दूर किया जा सके।