रोड़ को खोदकर छोड़ा, ग्रामीण परेशान शिवाड़

रोड़ को खोदकर छोड़ा, ग्रामीण परेशान
शिवाड़ 8 मई। क्षैत्र मे महापुरा से ईसरदा ग्राम तक रोड़ के चैड़ाईकरण के कार्य को शुरू कर ठेकेदार को रोड़ को खोदकर छोड़देने से क्षेत्र के ग्रामीणों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रोड़ ठीक नहीं करने के कारण दुपहिया वाहन चालक कई बार गिरकर चोटिल हुए। वही आमजन को पैदल चलने मे भी परेशानिया हो रही है।
ग्रामीणो ने बताया कि क्षैत्रीय विधायक अशोक बैरवा की अनुशंसा पर राज्य सरकार ने महापुरा पंचायत से ईसरदा ग्राम तक की रोड़ की चैडाई बढ़ाने की मंजुरी दी गई थी। जिस पर ठेकेदार ने फरवरी माह मे सडक पर काम चालु कर खोदना शुरू कर दिया था। जो तीन माह मे खुदकर गढ्ढो मे तब्दील होकर पड़ी है। ग्रामीणो का कहना है कि यह सिंगल रोड थी जिसकी पुनः खुदाई कर चोडाई बढाकर डबल करना था। परन्तु ठेकेदार इसकी खुदाई कर काम करना भुल गया। जिसके कारण पशुआंे राहगीरों और वाहन चालको को परेशानी उठानी पड़ रही है। जिस पर ग्रामीणो ने जिला प्रशासन से सड़क का काम शुरू करवाकर रोड़ को दुरूस्त करने की मांग की है।