पुलिस उपाधीक्षक ने घर घर पहुंच विवाह न करने के लिए किया संपर्क- मलारना चौड़

पुलिस उपाधीक्षक ने घर घर पहुंच विवाह न करने के लिए किया संपर्क

मलारना चौड़
कोरोना महामारी की विकट स्थिति को लेकर राज्य सरकार ने गाइडलाइन जारी की है जिसके अनुसार आगामी 31 मई तक शादी विवाह आदि सामाजिक समारोह पर पूर्णत रोक लगा रखी है इसी के चलते मंगलवार को पुलिस उपाधीक्षक शकील अहमद खान ने कस्बे में पहुंचकर भेरूलाल मीणा पुत्र चतुर लाल मीणा से संपर्क किया और अपने पुत्र दीनदयाल मीणा की प्रस्तावित शादी को स्थगित करने का सुझाव दिया। जिस पर सहमति प्रकट करते हुए भेरूलाल मीणा ने विवाह उत्सव स्थगित करने का आश्वासन दिया। इस दौरान कस्बे के कई गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।