निर्मित भवनों को हैंड ओवर करें,गंगापुर सिटी-नादौती सडक का निर्माण जल्द पूर्ण करने के निर्देश

निर्मित भवनों को हैंड ओवर करें:-
जिला कलेक्टर ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता को निर्देश दिये कि जिन भवनों का निर्माण पूर्ण हो चुका है, उनकी गुणवत्ता जॉंच कर सम्बंधित विभाग को जल्द हैंड ओवर करें ताकि लोकार्पण कर इन्हें आमजन की सेवा में उपयोग लाया जा सके। अन्य कुछ भवन लगभग तैयार हैं, केवल विद्युत या पेयजल कनेक्शन किया जाना है। यह कार्य भी जल्द सम्पन्न कर हैंडओवर करने के निर्देश दिये। गंगापुर सिटी पुलिस थाना भवन, चौथ का बरवाडा तहसील भवन का निर्माण पूर्ण हो चुका है।
बामनवास कॉलेज भवन में विद्युत कनेक्शन का डिमांड नोटिस जल्द जमा करवाने के निर्देश दिये।
मच्छीपुरा में देवनारायण आवासीय विद्यालय, आईटीआई बामनवास, संस्कृत कॉलेज, चौथ का बरवाडा, देवनारायण आवासीय विद्यालय बरवाडा, गंगापुर सिटी कोर्ट, मलारना डूंगर में मॉडर्न रेकार्ड रूम मलारना डूंगर में ही लिटिगंेट शेड, आवासीय विद्यालय बरनाला अल्पसंख्यक छात्रावास सवाईमाधोपुर में निर्माण कार्य प्रगति पर है।
कलेक्टर ने जिला मुख्यालय पर हवाई पट्टी निर्माण कार्य प्रगति की समीक्षा कर विद्युत लाइन शिफ्टिंग कार्य जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिये। राज्य बजट घोषणा 2019-20 की पालना में चारों विधानसभा क्षेत्रों में 80-80 लाख रूपये की लागत से 1-1 किमी लम्बी सडक का निर्माण कार्य किया जा रहा है। न्यू रोड स्कीम के अन्तर्गत प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 15-15 किमी लम्बी सडक बनाई जा रही है। कलेक्टर ने 10 करोड रूपये लागत की गंगापुर सिटी – नादौती सडक का निर्माण जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने ग्रामीण गौरव पथ, प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक योजना, नाबार्ड पोषित विभिन्न सडक निर्माण कार्यों की प्रगति की भी समीक्षा की।