सेवा गांव में युवाओं ने किया सेनीटाइज

सेवा गांव में युवाओं ने किया सेनीटाइज। सेवा गांव के युवाओं की पहल पर आज गांव में सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव किया गया तथा तितली ग्रुप के सहयोग से 1200 मास्क वितरित किए गए। जिनमे देवी मां भक्त मण्डल कमेटी के संयोजक वेद प्रकाश जी की ओर से 30 लीटर एवं समाजसेवी मुरारी लाल जी की ओर से 10 लीटर सोडियम हाइपोक्लोराइट की व्यवस्था की गई। सहयोग की इस कड़ी में महेंद्र कुमार की ओर से छिड़काब के लिए ट्रैक्टर मशीन की व्यवस्था की गई ।कोरोना काल में लोग अपने-अपने हिसाब से लोगों की मदद कर रहे हैं। गांव में युवाओं की टोली घर-घर जाकर सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव कर मास्क वितरित कर रही है। गांव के युवा पवन सत्तावन बताते है की जिम्मेदारी अब और ज्यादा है पिछले कोरोना काल में युवाओं ने इसी तरह काम किया था।कोरोना की इस दूसरी वेब में लोगों को जागरूक करने राशन पहुंचाने और इस महामारी के बारे में लोगों को जागरूक करने की जिम्मेदारी और बढ़ गई है। गांव के युवा साथी एवम् कर्मचारी लक्ष्मीचंद ,अशोक कुमार ,नमो नारायण,बच्चन,कमल,फूलसिंह,ऋषिराज,विवेक,सतीश,राजेश,गौरव आदि के सहयोग से गांव को सेनीटाइज एवम् जागरूक करने में सराहनीय प्रयास किया जा रहा है।