आर्यिका संघ का श्रीमहावीरजी की ओर चल रहा विहार

आर्यिका संघ का श्रीमहावीरजी की ओर चल रहा विहार
सवाई माधोपुर 7 दिसम्बर। दिगंबर जैनाचार्य ज्ञानसागरजी की शिष्या आर्यिका विजितमति एवं अंतसमति माताजी ससंघ चमत्कारजी में चातुर्मास संपन्न करने के उपरांत 3 दिसम्बर से श्रीमहावीरजी की ओर चल रहे विहार के दौरान 7 दिसम्बर सोमवार को गंगापुर सिटी के प्राइवेट बस स्टैंड के समीप गंगवाल भवन पहुंचा।
सकल दिगंबर जैन समाज सवाई माधोपुर के प्रवक्ता प्रवीण जैन ने बताया कि गंगापुरसिटी पहुंचने पर वहां की समाज के अध्यक्ष सुभाष पांड्या एवं मंत्री नरेंद्र गंगवाल की अगुवाई में आर्यिका संघ के सम्मान में भवन के प्रवेश द्वार पर रंगोली सजाई गई, चरण प्रक्षालन किए और उत्साह के साथ आरती उतारकर भव्य अगवानी की गई। साथ ही महिलाओं ने सिर पर कलश धारण कर मंगल गीत गाए। जैसे ही आर्यिका संघ ने भवन में प्रवेश किया तो जयकारे गूंज उठे।
इस अवसर पर आर्यिका विजितमति माताजी ने धर्म चर्चा के दौरान अपनी मंगलमयी वाणी से गागर में सागर भरते हुए कहा कि हृदय को विशाल रख व्यक्ति को धर्म की राह पर चलना चाहिए, क्योंकि धर्म सूरज के प्रकाश की तरह रोशनी प्रदान करता है।
धर्म चर्चा के उपरांत त्रिशला गंगवाल के संयोजन में आर्यिका संघ की निरंतराय आहार चर्या संपन्न हुई। जिसकी समाज के महिला-पुरूषों ने अनुमोदना कर पुण्यार्जन किया। आहार चर्या के उपरांत सभी को मंगल आशीर्वाद प्रदान कर आर्यिका विजितमति माताजी ने श्रीमहावीरजी की ओर विहार किया। वहीं स्थानीय समाज के नेतृत्व में आर्यिका अंतसमति माताजी ने करौली की ओर विहार किया। विहार के दौरान स्थानीय समाज के अध्यक्ष सुभाष पांड्या, मंत्री नरेंद्र गंगवाल, स.मा. से हरक चंद कासलीवाल, अजय बाकलीवाल, रानी कासलीवाल सहित धार्मिक महिला-पुरुष साथ चल रहे थे।