सिस्टम को चैक करने के लिये खेरदा पावरहाउस में आग लगने की सूचना दी, दौड पडे अधिकारी, मौके पर जाकर देखा तो राहत की सांस ली

सिस्टम को चैक करने के लिये खेरदा पावरहाउस में आग लगने की सूचना दी, दौड पडे अधिकारी, मौके पर जाकर देखा तो राहत की सांस ली
सवाईमाधोपुर, 17 मई। ताउते चक्रवात को लेकर प्रशासन, पुलिस और विभिन्न विभागों के अधिकारी कितने चौकस हैं, इसका परीक्षण करने के लिये सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित खेरदा पावर हाउस में आग लगने की सूचना देकर मॉक ड्रिल की गयी।
शाम को 4 बजकर 42 मिनट पर सभी सम्बन्धित अधिकारियों को फोन पर सूचना मिली कि खेरदा पावर हाउस में भीषण आग लग गयी है तथा विद्युत लाइनें भी इसकी चपेट में आ गयी है। इसके बाद सम्बन्धित अधिकारियों का मय आवश्यक उपकरण व स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचना शुरू हुआ। मौके पर जाकर देखने पर आगजनी के बजाय मॉक ड्रिल का पता लगने पर सभी ने राहत की सांस ली।
आग लगने की सूचना पर ट्रैफिक इंस्पेक्टर 4 बजकर 46 मिनट, राजस्थान विद्युत प्रसारण निगम के अधिशाषी अभियन्ता 4 बजकर 47 मिनट, सीओ सिटी, मानटाउन एसएचओ और जेवीवीएनएल के अधिशाषी अभियन्ता 4 बजकर 49 मिनट, कोतवाली एसएचओ और एसडीएम 4 बजकर 50 मिनट, पीआरओ तथा सहायक निदेशक जनसम्पर्क 4 बजकर 51 मिनट, 220 केवी के अधिशाषी अभियन्ता 4 बजकर 52 मिनट, सीएमएचओ तथा जेवीवीएनएल जेईएन 4 बजकर 53 मिनट पर पहुंचे। 4 बजकर 54 मिनट पर फायर ब्रिगेड पहुंची तथा डेमो के लिये जलाये जा रहे टायरों की आग बुझायी। 4 बजकर 55 मिनट पर पुलिस लाइन जाप्ता तथा पीएचईडी अधीक्षण अभियन्ता, 4 बजकर 56 मिनट पर डीएसबी ब्रांच, 4 बजकर 57 मिनट पर तहसीलदार, 5 बजकर 1 मिनट पर नगरपरिषद के कार्मिक पहुंचे।
मौके पर मौजूद एडीएम डॉ. सूरज प्रकाश नेगी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र दानोदिया ने बताया कि पूरी रिपोर्ट जिला कलेक्टर महोदय को भेजी जा रही है। मॉक ड्रिल के माध्यम से सभी विभागों की तत्परता, संसाधनों की उपलब्धता एवं जरूरत पडने पर संसाधनों का उपयोग करने की त्वरितता को जांचा गया।