एडीईओ ने कुस्तला और रंवाजना चौड में विद्यालयों का निरीक्षण किया

एडीईओ ने कुस्तला और रंवाजना चौड में विद्यालयों का निरीक्षण किया

सवाईमाधोपुर, 8 दिसम्बर। अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (मा.) घनश्याम बैरवा ने मंगलवार को कुस्तला और रंवाजना चौड के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
कुस्तला में संस्था प्रधान द्वारा अध्यापक दैनन्दिनी डायरी का प्रति दिवस अवलोकन नहीं करना पाया गया। मूवमेंट रजिस्टर एवं विजिट बुक का नियमानुसार संधारण नहीं किया जा रहा है। एडीईओ ने संस्था प्रधान को इन कमियों को दूर करने के निर्देश दिये। रवांजना चौड में शिक्षा में गुणवत्ता सुधार हेतु संचालित विभिन्न कार्यक्रमों, योजनाओं का संचालन सही पाया गया। एडीईओ ने दोनो विद्यालयों में स्माईल प्रोग्राम, वर्क बुक वितरण, विद्यालयों के सभी परिसरों में विद्युत कनेक्शन एंव स्वच्छ पीने के पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिये।