कोविड-19 वैक्सीन की दूसरी डोज अब 12 से 16 सप्ताह में

कोविड-19 वैक्सीन की दूसरी डोज अब 12 से 16 सप्ताह में
सवाई माधोपुर 17 मई। कोरोना संक्रमण के बचाव हेतु स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से कोविड वैक्सीनेशन अभियान संचालित किया जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइन के अनुसार इस वैक्सीन की दो डोज लगवाने के बाद ही कोरोना से लडने के लिए इम्युनिटी बन पाती है।
जानकारी के अनुसार कोविड-19 दूसरी डोज हेतु अब तक 28 दिन के बाद लगवाने की गाइडलाइन थी। लेकिन अब सरकार द्वारा कोविशिल्ड वैक्सीन की प्रथम खुराक के बाद दूसरी डोज 12 से 16 सप्ताह में लगाये जाने की गाइड लाईन जारी की गई है।