कलेक्टर ने किया नरेगा कार्याे का औचक निरीक्षण

कलेक्टर ने किया नरेगा कार्याे का औचक निरीक्षण
श्रमिकों की उपस्थिति जांची, टास्क के अनुसार कार्य करने के दिए निर्देश
कार्य स्थल पर छाया, पानी, दवाईयों की किट आदि व्यवस्थाओं का लिया जायजा
सवाई माधोपुर, 8 दिसंबर। जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने मंगलवार को रणथंभौर रोड क्षेत्र में चल रहे महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम (मनरेगा) के कार्याे का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को जांचा। खिलचीपुर पंचायत की बावडी के सामने नवीन तलाई निर्माण एवं नाहरगढ के सामने तलाई के कार्य की जांच की। तलाई निर्माण के कार्य पर नियोजित श्रमिकों की उपस्थिति जांची। कार्यस्थल पर नियुक्त मेट से श्रमिकों को दिए टास्क तथा मापन के संबंध में जानकारी ली।
कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने खिलचीपुर पंचायत के तलाई के कार्य का निरीक्षण किया। इस कार्य स्थल पर नियोजित श्रमिकों में से 81 श्रमिक उपस्थित मिले।
इसके बाद कलेक्टर नाहरगढ के सामने की तलाई के कार्य स्थल पर पहुंचे। कलेक्टर ने श्रमिकों से संवाद करते हुए भुगतान सहित अन्य व्यवस्थाओं के बारे में फीडबेक लिया। उन्होंने टास्क आधारित कार्य आवंटित करने तथा किए गए कार्य का पूरा भुगतान मिले, इस संबंध में अधिशासी अभियंता को निर्देश दिए। कलेक्टर ने श्रमिकों से वार्ता करते हुए उन्हें मास्क लगाकर कार्य करने के निर्देश दिए। कोरोना से जागरूक रहते हुए पूरी सावधानी बरतने तथा सोशन डिस्टेंसिंग की पालना पर जोर दिया। कलेक्टर ने कार्य स्थल पर पर्याप्त छाया, पीने के पानी तथा दवाईयों की किट की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने अधिशासी अभियंता नरेगा हरिसिंह को नरेगा कार्यस्थल पर श्रमिकों के लिए छाया-पानी, दवाईयों की किट की उपलब्धता के संबंध में निर्देश दिए। श्रमिकों ने कलेक्टर को अपनी समस्याओं से भी अवगत कराया।
पाळ से मिट्टी उठाने की समस्या बताईः- निरीक्षण के दौरान खटुपुरा सरपंच, खिलचीपुर सरपंच ने कलेक्टर को तालाबों की पाळ से ट्रेक्टरों द्वारा मिट्टी उठाकर ले जाने की समस्या से अवगत कराया गया। इस पर कलेक्टर ने थानाधिकारी को दूरभाष पर समस्या के समाधान तथा मिट्टी उठाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने, ट्रेक्टर ट्राली जब्त करने तथा प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश दिए।