पहाड़ी क्षेत्र कोचर में पहुंचाया गायों के लिए चारा – बामनवास

पहाड़ी क्षेत्र कोचर में पहुंचाया गायों के लिए चारा
बामनवास 20 मई। नजदीकी कोचर डूंगर पट्टी मैं सैकड़ों गाय निवास करती है। यह गांव पहाड़ी की गोद में बसा हुआ है वहां पर पैदल ही लोग पहुंच पाते हैं। यह गांव बामनवास पंचायत समिति के क्षेत्र अधिकार में है इस पहाड़ी क्षेत्र की सीमाएं 3 जिलों को जोड़ती है जिसमें पपलाज माता लालसोट से सीधा कोचर डूंगर पट्टी के लिए डामर सड़क से पहुंचा जा सकता है।
मुकेश पोसवाल ने बताया कि इस पहाड़ी क्षेत्र में हर वर्ष हजारों की संख्या में बेजुबान जानवर गाय गोवंश भूख प्यास के कारण मर जाते हैं। ऐसी स्थिति में भामाशाह सीताराम पोसवाल खिरणी ने कोचर सहित पूरे पहाड़ी क्षेत्र में गायो गोवंश की भूख प्यास की पीड़ा को देखते हुए मोरध्वज गौ सेवा समिति रानोली को सेवा के लिए 1 लाख 20 हजार का योगदान दिया। जिससे गायों को चारा उपलब्ध कराया गया है।