पुलिस थाना बामनवास आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया गया सभी पुलिसकर्मियों ने आतंकवाद के विरोध मे शपथ ली।

पुलिस थाना बामनवास आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया गया सभी पुलिसकर्मियों ने आतंकवाद के विरोध मे शपथ ली।

थानाधिकारी बृजेश कुमार मीना पुलिस निरीक्षक ने बताया कि 21 मई को पूरे प्रदेश में आतंकवाद विरोधी दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर पुलिस अधिकारी व कर्मचारी आतंकवाद का विरोध करने की शपथ लेते हैं। इस अवसर पर आज थाना बामनवास के सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को कार्यालय में आतंकवाद के खिलाफ शपथ दिलाई। थानाधिकारी ने कहा कि हम भारतवासी अपने देश की अहिसा और सहनशीलता की परंपरा में दृढ विश्वास रखते हैं। समाज व लोगो के जीवन को बचाना ही हमारा कर्तव्य हैं। इसलिए हम सब मिलकर निष्ठापूर्वक शपथ लेते हैं कि हम सभी प्रकार के आतंकवाद और हिसा का डटकर विरोध करेंगे। हम मानव जाति के सभी धर्मों के बीच शांति सामाजिक सद्भाव और सूझबूझ कायम करने व मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की शपथ लेते हैं ओर एक अच्छे समाज निर्माण में हम महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

यह भी पढ़ें :   Sawai Madhopur : फेरो के बाद दुल्हे ने किया रक्तदान - सवाईमाधोपुर

इस अवसर पर सहायक उपनिरीक्षक राजेश सिंह, हैड कांस्टेबल मीठालाल, कांस्टेबल महेन्द्र जाखङ, दिनेश, डिप्टी सिंह, राकेश कुमार, अशोक सागवान, कमलेश यादव, अभिनेश कुमार, संजय सैन, शेरसिंह व थाने पर तैनात अन्य पुलिस कर्मचारी भी उपस्थित थे।