गोठवाल ने बढ़ाया कोरोना योद्धाओं का हौसला – शिवाड़

गोठवाल ने बढ़ाया कोरोना योद्धाओं का हौसला
शिवाड़ 24 मई। भाजपा प्रदेश मंत्री जितेन्द्र गोठवाल ने सोमवार को सामान्य चिकित्सालय सवाई माधोपुर, चौथ का बरवाडा सीएचसी एवं थाना परिसर चौथ का बरवाडा मे पहुॅचकर कोरोना योद्धओ का सम्मान किया।
सामान्य चिकित्सालय सवाई माधोपुर दौरा कर आक्सीजन प्लांट, कोविड वार्ड, सामान्य वार्ड, वाले स्थानो का निरिक्षण कर मरीजो की कुशलक्षेम पुछ कर उन्हे जल्दी ही कोरोना से जंग जीतने का विश्वास दिलाया साथ ही हाॅस्पिटल मे सफाई व्यवस्था, बैडसीट आदि की कमी देख नाराजगी भी जताई। इस दौरान कोरोना योद्धा पुलिस प्रशासन डाक्टरो का हाथ जोडकर अभिनन्दन किया।
चैथ का बरवाडा भाजपा मण्डल महामन्त्री सुशील जैन ने बताया कि भाजपा प्रदेश मंत्री जितेन्द्र गोठवाल ने चैथ का बरवाडा दौरा कर पुलिसकर्मी से मिले व उन्हे मास्क सेनेटाईजर का वितरण कर कोरोना महामारी के दौरान अपनी अहम भुमिका निभाने पर होसला बढ़ाकर उनका सम्मान किया। इस क्रम मे सीएचसी का दौरा कर मरीजो की कुशलक्षेम पुछी। इस दौरे के दौरान क्षैत्रीय भाजपा कार्यकर्ताओ से अपने क्षैत्र की जानकारी ली।
महामन्त्री सुशील जैन ने बताया कि शिवाड़ चिकित्सालय पर 18 प्लस की वैक्सीन उपलब्ध नही है। जिसके कारण लोगो को वैक्सीन का लाभ नही मिल पा रहा है तथा इधर उधर वैक्सीन के लिए भटक रहे है। जिस पर गोठवाल ने बताया कि जिले की सभी पीएचसी पर वैक्सीन उपलब्ध नही होना राज्य सरकार की नाकामी है। वैक्सीन के प्रति लोगो मे जागरूकता पैदा करने मे सरकार विफल रही है। जिसके चलते चैथ का बरवाडा मे 45 प्लस की वैक्सीन मात्र 34 प्रतिशत लोगों को अब तक लगी है।
इस अवसर पर भाजपा पदाधिकारी सुशील जैन, बाबु लाल माली, भरत शर्मा, शक्ति सिंह, सुरेन्द्र गुर्जर, राकेश पहाडिया, रमेश सैनी, मुल चन्द महावर सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।