त्रिस्तरीय जन अनुशासन गाईडलाइन की पालना जरूरी

त्रिस्तरीय जन अनुशासन गाईडलाइन की पालना जरूरी
सवाई माधोपुर 24 मई। जिले में  कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए सरकार द्वारा 24 मई से 8 जून तक लगाये गये त्रिस्तरीय जन अनुशासन लाॅकडाउन की पालना करना बहुत जरूरी है।
इसके तहत शहर मे कोरोना बचाव को लेकर नगर परिषद द्वारा गठित टीम पिछले दिनो से लगातार शहर मे भ्रमण कर कोरोना गाईडलाइन की पालना को लेकर आमजन को मुह पर मास्क पहनना, सामाजिक दूरी बनाये रखना, साबुन/हैन्ड सेनेटाईजर से बार-बार हाथो को साफ रखने के लिये शक्ति से प्रेरित कर रहे है।
साथ ही शहर मे बिना मास्क घूमने वालो लोगो/दुकानदारो से जुर्माना वसूल कर कोरोना गाईडलाइन की पालना को लेकर हिदायत दी जा रही है। सभापति विमल चंद महावर ने बताया कि बिना मास्क घूम रहे 15 व्यक्तियो पर 1800 रूपये का चालान कर जुर्माना वसूल किया गया है। उन्होने कहा कि कोरोना वैष्विक महामारी मे सम्पर्ण देष व जिले को चपेट मे ले रखा है। ऐसे मे कोरोना की चेन को तोडने के लिये सरकार द्वारा समय-समय पर जारी कोविड गाईड लाइन की सख्ती से पालना करनी होगी। उन्होने कहाॅ की आवष्यक कार्य होनेे पर घरो से बाहर निकले। आमजन को कोरोना के सकं्रमण से सभलने की जरूरत है। आमजन को अन्य बीमारियों जैसे ब्लेकुंग्स आदि से बचना भी बेहद जरूरी है। आमजन के सहयोग से ही इस चेन को तोडा जा सकता है।
अभियान के तहत नगर परिषद द्वारा अपने कार्मिको की टीम बनाकर इन्द्रा रसोई के माध्यम से शहर के अलग-अलग स्थानो पर एंव झुग्गी झोपडियों, राजकीय चिकित्सालय एंव कोविड केयर सेन्टरो पर निषुल्क भोजन वितरण करवाया जा रहा है।
सभापति विमल चंद महावर एंव भोजन प्रभारी रेखा शर्मा, सलमान रंगरेज, जयन्त राजावत आदि के द्वारा राजकीय चिकित्सालय में कोविड मरीजो, सामान्य मरीजो एंव उनके परिजनो निषुल्क भोजन वितरण का कार्य नियमित रूप से किया जा रहा है।
कार्यालय मे 24 घंटे कंट्रोल रूम की स्थापना भी की गई है और कोविड संक्रमित व्यक्ति की मृत्यु होने पर एम्बुलेस की व्यवस्था तथा मृत व्यक्ति ससम्मान दाह संस्कार का कार्य भी किया जा रहा है।
अभियान के तहत नगर परिषद टीम के सफाई निरीक्षक षिवराम मीना, कनिष्ठ अभियंता राजप्रताप सिंह राणावत, कनिष्ठ लेखाकार तारा सिंह गुर्जर, एनयूएलएम जिला प्रबंधक रामेन्द्र कुमार शर्मा, सुश्री प्रियंका पाठक, रजनीष शर्मा, रेखा महावर, विपिन शर्मा, अजय बैरवा एंव दयाराम मीना आदि उपस्थित रहे।