घर घर बांटे रहे दवाईयाँ – शिवाड़

घर घर बांटे रहे दवाईयाँ
शिवाड़ 24 मई। कस्बे मे कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए डोर टू डोर सर्वे का कार्य जारी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जमीनी स्तर पर ए.एन.एम. आॅगनबाडी कार्यकर्ता एवं आशा सहयोगिनीयो की सयुक्त टीम बनाकर डोर टू डोर गली मोहल्लो मे सर्वे मे जुटी हुई है।
ए.एन.एम सुमित्रा ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते प्रशासन अधिकारी के निर्देशो पर कस्बे मे हम सभी घर घर जा करके ग्रामीणो से घर मे सर्दी, जुकाम, बुखार के लक्षणो की जानकारिया ले रहे है। एवं सर्दी जुकाम व बुखार के लक्षण मिलने पर अस्पताल मे जाॅच करवाने की सलाह दी जाती है। सुमित्रा ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते ग्रामीणो को जागरूक कर घरो पर रहे अनावश्यक बाहर न निकले, साबुन से हाथ धोने एवं मास्क लगाकर बाहर निकलने एवं सामाजिक दुरी बनाये रखने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शिवाड प्रभारी डाॅ पुरूषोतम बैरवा ने बताया कि कोरोना संक्रमितो को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की सक्रिय टीम घर घर जाकर सर्वे कर रही है। जो प्रतिदिन सर्वे कर रिपोर्ट हमे दे रही है। सोमवार को 18 लोगो के सेम्पल लिए है। इससे पहले 21 मई की 19 लोगो की रिपोर्ट निगेटिव आई है।