सुकून भरी खबर: 526 सैम्पल में से 34 ही पॉजिटिव मिले, 121 रिकवर हो गये, जिला अस्पताल में 84 तथा गंगापुर उप जिला अस्पताल में 43 बेड खाली, लेकिन अभी भी पूर्ण सावधानी जरूरी

सुकून भरी खबर: 526 सैम्पल में से 34 ही पॉजिटिव मिले, 121 रिकवर हो गये, जिला अस्पताल में 84 तथा गंगापुर उप जिला अस्पताल में 43 बेड खाली, लेकिन अभी भी पूर्ण सावधानी जरूरी
सवाई माधोपुर, 25 मई। लॉकडाउन की सफल पालना और वक्सीनेशन के प्रति उत्साह के चलते जिले में कोरोना संक्रमण का प्रसार निरन्तर कम हो रहा है, रिकवरी बढी है, नये केस आने की रफ्तार दिन प्रतिदिन घटती जा रही है लेकिन अभी ढिलाई बरती गयी तो संक्रमण फिर से अचानक बढ सकता है। जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने इस बाबत जिलावासियों को आगाह किया है लापरवाही बरत कर हैल्थ वर्कर्स समेत सभी फ्रंटलाइन वर्कर्स, आमजन की मेहनत को जाया न होने दें।
कलेक्टर ने बताया कि मंगलवार को कुल 526 सैम्पलों की जॉंच की गई, इसमें से 34 पॉजिटिव आये जो कुल सैम्पल के साढे 6 प्रतिशत से भी कम है। 20 दिन पूर्व कुल सैम्पल के 35-40 प्रतिशत पॉजिटिव मिल रहे थे। मंगलवार को 121 पॉजिटिव रिकवर होकर स्वस्थ हो गये। ये नये मिले पॉजिटिव् से साढे 3 गुना से भी अधिक हैं। जिले में रिकवर रेट बढने तथा पॉजिटिव की संख्या घटने से चारों कोविड अस्पतालों में बडी संख्या में बेड खाली हो गये हैं। मंगलवार को मिले पॉजिटिव मरीजों मंे से सवाईमाधोपुर और गंगापुर सिटी ब्लॉक में 11-11, बौंली में 8, बामनवास में 3 तथा खंडार ब्लॉक में केवल 1 पॉजिटिव मिला।
मंगलवार को जिला अस्पताल में 84 तथा गंगापुर उप जिला अस्पताल में 43 बेड खाली रहे। दोपहर 2 बजे के मेडिकल बुलेटिन के अनुसार जिला अस्पताल से पिछले 24 घंटे में 16 मरीज डिस्चार्ज हुये जबकि केवल 9 को ही एडमिशन करने की जरूरत पडी। यहॉं कोरोना वार्ड में कुल 148 बेड उपलब्ध हैं, इनमें से 64 बेड ही भरे हैं, शेष 84 खाली हैं। इन 64 भर्ती मरीजों में से 5 को ऑक्सीजन की जरूरत नहीं पडी, शेष को ऑक्सीजन दी जा रही थी। भर्ती मरीजों में से 2 वेंटिलेटर पर हैं।
इसी प्रकार गंगापुर उप जिला अस्पताल में उपलब्ध 70 कोरोना बेड में से 43 खाली पडे हैं, 27 बेड पर मरीज हैं। मंगलवार को यहॉं से 7 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गये, 5 मरीजों को यहॉं भर्ती किया गया।