ऑक्सीजन लेवल 41 और सिटी स्कोर 17 पर भर्ती हुआ शंकरलाल जिला अस्पताल की बेहतर सुविधा, हैल्थ वर्कर्स की मेहनत और अपने हौंसलों के बल पर कोरोना को मात देकर घर लौटा

ऑक्सीजन लेवल 41 और सिटी स्कोर 17 पर भर्ती हुआ शंकरलाल जिला अस्पताल की बेहतर सुविधा, हैल्थ वर्कर्स की मेहनत और अपने हौंसलों के बल पर कोरोना को मात देकर घर लौटा
सवाई माधोपुर, 25 मई। जिला मुख्यालय स्थित रेलवे कॉलोनी निवासी शंकर लाल ने जिला अस्पताल के हैल्थ वर्कर्स, बेहतर चिकित्सा सुविधा और अपने हौसलों के बल पर कोरोना से लडी जंग जीत ली है।
शंकर लाल को मई के पहले सप्ताह में खांसी, जुकाम की शिकायत हुई, उनकी हालत लगातार बिगडी तो परिजन 7 मई को जिला अस्पताल ले गये। अस्पताल पहुंचने पर तत्काल जॉंच की गई, तत्काल ऑक्सीजन सपोर्ट दिया गया। ऑक्सीजन लेवल 41 रह गया था, सीटी स्कैन स्कोर 17 था। ये दोनों पैरामीटर चिंताजनक थे लेकिन चिकित्सकों और नर्सों ने शंकरलाल को कभी महसूस नहीं होने दिया कि उसकी हालत क्रिटिकल है, वे उसको लगातार हौंसला देते रहे, इससे ष्शंकर लाल की भी हिम्मत, हौंसले बढे, इच्छा ष्शक्ति बढती गयी। हैल्थ वर्कर्स की लगातार मेहनत के चलते मंगलवार को शंकरलाल बिल्कुल स्वस्थ होकर अपने घर लौट आया है।
उसने बताया कि कोरोना का नाम आते ही एक बार तो घबरा गया लेकिन अस्पताल में डॉक्टरों और नर्सों के अपनेपन और उनके द्वारा दिये हौंसले से डर चला गया। जिला अस्पताल में सभी व्यवस्थायें उच्च स्तर की है, इसके लिये मैं प्रशासन और जन प्रतिनिधियों का आभार प्रकट करता हूं।