लॉकडाउन में यह व्यवस्था उन्हें उर्जा प्रदान करती है। ओर साथ ही लगता है कि समाज में कोई उनकी चिंता करता है।

भाजपा द्वारा सेवा ही संगठन अभियान के अंतर्गत संचालित चाय बिस्किट का नाश्ता कार्यक्रम को फ्रंटलाइन वर्कर द्वारा सराहा जा रहा है, एंबुलेंस कर्मी एवं हॉस्पिटल स्टाफ द्वारा कल चाय नाश्ता की प्रशंसा करते हुए कहा कि लॉकडाउन में यह व्यवस्था उन्हें उर्जा प्रदान करती है। ओर साथ ही लगता है कि समाज में कोई उनकी चिंता करता है।
आज की चाय नास्ता व्यवस्था को तैयार करने में मंडल अध्यक्ष गिरधारी सोनी, मंडल महामंत्री मिथलेश व्यास, गोविंद गुप्ता, राहुल गर्ग, शिवदयाल जोशी, पार्षद भवानी गुर्जर, नमो गुर्जर, रमेश चंद शर्मा, चिरन्जी लोधा द्वारा तैयार कर फ्रंट लाइन वर्करों के निश्चित स्थानो पर जाकर वितरित की गई।
भूखे को भोजन व्यवस्था के अंतर्गत आज कुल 913 भोजन के पैकेटो का विभिन्न वार्डो में वितरण किया गया, भोजन व्यवस्था सभापति शिवरतन अग्रवाल द्वारा की गई। भाजपा द्वारा जरूरतमंदों को घर बैठे भोजन व्यवस्था से बेसहारा एवं जरूरतमंदों को कहीं भी भटकना नहीं पड़ रहा है।