किसान आंदोलन के 6 माह पूरा होने पर किसानों ने मनाया देशव्यापी काला दिवस – सवाईमाधोपुर

सवाई माधोपुर
किसान आंदोलन के 6 माह पूरा होने पर किसानों ने मनाया देशव्यापी काला दिवस
आज दिनांक 26 मई 2021 , बुधवार को किसान एकता मंच सवाई माधोपुर के बैनर तले संयुक्त किसान मोर्चा के धरना स्थल जिला कलेक्ट्रेट, सवाई माधोपुर पर किसान आंदोलन के 6 माह पूरे होनेे पर देशव्यापी काला दिवस के रूप में किसानों एवं युवाओं द्वारा केंद्र की मोदी सरकार द्वारा तीनों कृषि कानून वापस नहीं लेने एवं एम एस पी पर कानून नही बनाने के विरोध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया!
युवा किसान नेता ऋषिकेश करमोदा ने बताया कि संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा किसान आंदोलन के 6 माह पूरे होने पर किसानों द्वारा देशव्यापी काला दिवस मनाया गया! ये यह कानून किसानों, मजदूरों एवं आम जनता के लिए जीवन मरण का प्रश्न है ! इनकी वापसी एवं एमएसपी पर कानून बनाने के अलावा बीच का कोई रास्ता नहीं है ! ये तीनों कृषि कानून मिलकर खेती – किसानी को बर्बाद और सार्वजनिक वितरण प्रणाली को तबाह करेंगे! मंदी में डूबी देश की अर्थव्यवस्था का बहुत बुरा प्रभाव पड़ेगा! मोदी सरकार की चुप्पी से साफ है कि केंद्र सरकार आम जनता को बर्बाद करने वाली और कॉरपोरेट घरानों की तिजोरियों को भरने वाली नीतियों पर ही चलना चाहती है ! इस दौरान मोतीलाल मीणा जड़ावता, शेरसिंह सरपंच करेला, ऋषिकेश करमोदा, लाखन मीना, महेंद्र सूरवाल, सोनू सहित एक दर्जन किसान एवं युवा उपस्थित थे!