नशीली दवाओं के प्रकरण में रिक्शा चालक साजिद गिरफ्तार। दवा कारोबारी मूंदड़ा बंधुओं की तलाश।

रिक्शा चालक गिरफ्तार:
अजमेर के बहुचर्चित नशीली दवाओं के प्रकरण में 28 मई को पुलिस ने रिक्शा चालक साजिद उर्फ कलाम को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार साजिद विमला मार्केट स्थित विनायक मेडिकल स्टोर की दवाइयों को खुदरा मेडिकल स्टोरों तक पहुंचाने का काम करता है। लेकिन विगत दिनों जब सवा पांच करोड़ रुपए की नशीली दवाइयां ट्रांसपोर्ट नगर से जब्त की गई, तब से साजिद भी लापता हो गया था। साजिद ने पुलिस को अभी यही बताया है कि वह तो अपने ईरिक्शा में माल की सुपुर्दगी करता था। पुलिस अब विनायक मेडिकल के मालिक श्याम सुंदर मूंदड़ा, लक्ष्मीकांत मूंदड़ा और कमल मूंदड़ा की सरगर्मी से तलाश कर रही है। जिस प्रकार अजमेर के विनायक मेडिकल स्टोर के मालिक लापता है, उसी प्रकार जयपुर स्थित रम्या इंटरप्राइजेज के मालिक भी पुलिस को नहीं मिल रहे हैं। माना जा रहा है कि जयपुर से नशीली दवाइयों की खेप अजमेर में मूंदड़ा बंधुओं के पास भेजी गई थी।