गंगापुर सिटी: पानी एवं बिजली की सप्लाई अविलंब रूप से ठीक की जाए – मानसिंह गुर्जर

पानी एवं बिजली की सप्लाई अविलंब रूप से ठीक की जाए – मानसिंह गुर्जर
गंगापुर सिटी – पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर ने गंगापुर में पेयजल किल्लत एवं बिजली की आंख – मिंचोली के संदर्भ में बयान जारी कर प्रशासन की कड़े शब्दों में निंदा की है कि वैश्विक महामारी कोरोना एवं असहनीय गर्मी के कारण जहां जनता को पानी की जरूरत ज्यादा होती है वही गंगापुर की जनता पानी की बूंद – बूंद को तरस रही है ,किंतु संबंधित विभाग व प्रशासन के कानो पर जूं नहीं रेंग रही है।
इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए उन्होंने कहा कि समय रहते PHED विभाग को अपनी पानी की सप्लाई दुरुस्त करनी चाहिए ,जनता को आंदोलन के लिए मजबूर नही करे ।अधिकारी अपने कर्तव्य का पालन करे अन्यथा जनता को मजबूर हो कर अपने लोकतांत्रिक अधिकारों के लिए खड़ा होना पड़ेगा जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी ।
इसी प्रकार गुर्जर ने कहा कि बिजली कटौती का कोई समय नहीं है ।सैनिक नगर , ट्रक यूनियन एवं बाहरी क्षेत्रो में लगातार बिजली बाधित हो रही है ।शहर में भी बिजली कटौती नाकाबिले बर्दाश्त है ।
गुर्जर ने प्रशासन से निवेदन करते हुए कहा कि जनता की समस्याओं को मूकदर्शक बन कर नहीं देख सकते इसलिए प्रशासन इस पर ध्यान देवे ।
गुर्जर ने ये भी कहा कि टैंकरों की कालाबाजारी लगातार जारी है ।उनके पास लगातार दशहरा मैदान व अन्य क्षेत्रों से फोन आ रहे है कि टैंकर नहीं पहुंच रहे ।पुरानी अनाज मंडी ,नृसिंह कॉलोनी ,वैध कॉलोनी आदि क्षेत्रों में लाइन बाधित होने। के कारण समस्या आ रही है जिसे तुरंत ठीक किया जाना चाहिए ।

यह भी पढ़ें :   अभिभाषक संघ

देखें वीडियो

https://youtu.be/lEt7WAS3uGs