तीसरी लहर से निपटने के लिए चिकित्सा विशेषज्ञों ने दिए सुझाव

तीसरी लहर से निपटने के लिए चिकित्सा विशेषज्ञों ने दिए सुझाव
सवाई माधोपुर 30 मई। कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए सामान्य चिकित्सालय में आवश्यक तैयारियों को लेकर सवाई माधोपुर विधायक दानिश अबरार ने डिजीटल प्लेटफार्म पर ऑनलाइन वरिष्ठ चिकित्सकों से चर्चा की।
चर्चा की शुरूआत में विधायक ने कहा कि दूसरी लहर में न सिस्टम तैयार था न विभाग और न जनता। इसके चलते सैंकडों लोगों जाने चली गई। ऐसे में तीसरी लहर को देखते हुऐ फिर से पुराने दिन न देखने पड़े। इसलिए तीसरी लहर से निपटने के लिए अभी से आवश्यक तैयारियां जरूरी है। डा. शिखर चंद जैन ने बताया तीसरी लहर में बच्चे ही इफेक्टेड होंगे, ऐसा नहीं है। हालांकि बडी पॉप्यूलेशन को वैक्सीन लग चुकी है। बच्चे वैक्सीनेटेड नहीं है, इसलिए थोडा डर है। डा. एन.बी. जैन ने बताया कि तीसरी लहर को रोकने के लिए दस बिंदूओं पर ज्यादा जोर देना है। मौसम में बदलाव के दौरान वायरस पनपता है। इससे बचाव की तैयारी रखनी चाहिए। सेनेटाइजर, मास्क साल भर तक नहीं छोडना है। सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करके रखना है। हेल्दी फूड जरूरी है। टमाटर, प्याज व हरी सब्जियों का ज्यादा उपयोग करें। बच्चों के माता-पिता वैक्सीनेटेड होने चाहिए। डा. ए.ए. पठान ने बताया कि यदि बच्चा छोटा है तो ऐसे अभिभावको को करीब दो साल तक भीड में जाने से बचना चाहिए। डा. सुधीर अग्रवाल ने बताया कि प्रसुता महिलाओं को डाइट पर विशेष ध्यान रखना चाहिए। ताजा फल व सब्जियां खाएं। समय पर चिकित्सकों से परामर्श लें। बच्चे स्प्रेडर है कोरोना के, इसलिए बच्चों पर विशेष ध्यान देना होगा। उन्होंने नर्सिंगकर्मियों को प्रशिक्षण देने के बारे में सुझाव दिए। इस दौरान विशेषज्ञों द्वारा दिए गए सुझावों के अनुसार वाइपेप मशीन, छोटे मास्क, इनफेल्ट ऑक्सीमीटर सहित आवश्यक मशीन, दवाईयां आदि की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए सीएमएचओ निर्देश दिए। ऑलाइन चर्चा में डा. शिखर चंद जैन, डा. एन.बी. जैन, सुधीर अग्रवाल, डा. ए.ए पठान, सीएमएचओ डा. तेजराम मीना आदि ने अपने-अपने विचार रखें।