तंबाकू निषेध दिवस पर सभी इनका उपयोग न करने का दिलवाया संकल्प

तंबाकू निषेध दिवस पर सभी इनका उपयोग न करने का दिलवाया संकल्प

जिला सवाई माधोपुर के प्रसिद्ध भैरव धाम श्यारौली राष्ट्र निर्माण में युवाओं के योगदान को देखते हुए उन्हें धूम्रपान के प्रति सचेत करना चाहिए उन्हें सचेत करना अति आवश्यक होता है किसी भी देश का युवा धूम्रपान और शिक्षित के खतरों के प्रति जागरूक होता है कैसे हो सर आज के लिए अच्छी बात होती है हर साल लाखों लोग धूम्रपान के चलते अपनी जान गवा देते हैं और देखा जाए तो पांचवा से छठवां व्यक्ति धूम्रपान की लत का शिकार होता है जो काफी भयानक स्थिति है और देखा जाए तो धूम्रपान से फेफड़ों ही नहीं बल्कि कैंसर गले में कैंसर टीवीए और अनेक प्रकार की बीमारियां उत्पन्न होने लगी है जो सभी सीधे तौर से मौत का दावत देती ऐसे में अगर लोग धूम्रपान को लेकर सतर्क नहीं हुए तो यही धूम्रपान काफी जानलेवा साबित होने बाला है इस समय पूरे दुनिया में कोरोना महामारी के प्रकोप से आमजन थर्रा रहा है धूम्रपान करने वाले लोगों के फेफड़े पहले ही छलनी हुए पड़े हैं ऐसे में दूसरी और कोरोना का कहर उन पर बजपात बनकर टूट पड़ा है इसलिए आज ही इस युवा पीढ़ी को इस बीमारी से यह सबक ले लेना चाहिए कि धूम्रपान के इस जहर बचे स्वयं व परिवार को भी बचाएं अगर देखा जाए तो धूम्रपान कि अक्सर लोग शौकिया तौर पर करते हैं लेकिन शुरु के यह शौक आगे चलकर लत बन जाती है गांव के युवा ओं को तंबाकू निषेध दिवस पर सभी को इसका उपयोग न करने के लिए प्रेरित किया क्योंकि धूम्रपान दुनिया के प्रमुख जानलेवा समस्याओं में एक है राहुल शर्मा ने बताया कि धूम्रपान का सबसे बड़ा दुष्प्रभाव कैंसर है क्योंकि फेफड़ों के कैंसर से मरने का खतरा पुरुषों के लिए 22 गुना अधिक है और महिलाओं के लिए 12 गुना से भी अधिक है इसके अतिरिक्त धूम्रपान करने वालों को गले, किडनी, ब्लेंडर और राहुल शर्मा ने बताया कि लोगों को पंपलेट बांटकर धूम्रपान के प्रति जागरूक किया